इमरान खान दुनिया के सामने अपनी बेइज्जती कराकर आज शाम पांच बजे पाकिस्तान लौटेंगे। जहां पर पीटीआई के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे और उन्हें एक हीरो के तौर पर पेश करेगी। इमरान खान भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी की नकल करेंगे। क्योंकि शनिवार शाम को भारत पहुंचे पीएम मोदी का दिल्ली एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत किया गया था।
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान संयुक्त राष्ट्र संघ में दुनिया के सामने बेइज्जत होकर अब पीएम नरेन्द्र मोदी नकल करेंगे। इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-पाकिस्तान उन्हें एक हीरो की तरह पेश करने जा रही है। इमरान खान आज शाम को पांच बजे पाकिस्तान पहुंचेंगे। जहां उनकी पार्टी उन्हें एक हीरो के तौर पर पेश करेगी। जबकि पाकिस्तान की जनता अच्छी तरह से जानती है कि यूएन में किस तरह पाकिस्तान को शिकस्त मिली है। इस बात को इमरान खान भी स्वीकार कर चुके हैं।
इमरान खान दुनिया के सामने अपनी बेइज्जती कराकर आज शाम पांच बजे पाकिस्तान लौटेंगे। जहां पर पीटीआई के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे और उन्हें एक हीरो के तौर पर पेश करेगी। इमरान खान भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी की नकल करेंगे। क्योंकि शनिवार शाम को भारत पहुंचे पीएम मोदी का दिल्ली एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत किया गया था। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पूरा दिल्ली पीएम मोदी के स्वागत के लिए पोस्टरों से पटा पड़ा हुआ था।
PM IK fought Kashmir's case like a true hero. His unequivocal speech at the UNGA helped transform Pakistan's image globally. Let's celebrate this win by giving him a hero's welcome tomorrow. 5 p.m, at the New Islamabad Airport. Don't forget to be there
— Jahangir Khan Tareen (@JahangirKTareen)इसी की नकल पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी करेंगे। लिहाज उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को जोरशोर से स्वागत करने का आदेश दिया है। जबकि इमरान खान अच्छी तरह से जानते हैं कि संयुक्त राष्ट्र संघ में उनकी कितनी बेइज्जती हुई। इमरान खुद स्वीकार कर चुके हैं कि उन्हें किसी भी देश का साथ नहीं मिला। जबकि वह कश्मीर का मुद्दा ही यूएन उठाए रहे। अमेरिका ने भी पाकिस्तान से कड़े शब्दों में आतंकवाद को खत्म करने को कहा।
वहीं जिस देश के पीएम के पास अपना विमान न हो तो उस देश की स्थिति समझी जा सकती है। इमरान खान सऊदी अरब से अमेरिका सऊदी किंग के निजी विमान से गए थे। जबकि वापसी में उनका विमान खराब हो गया था। जिसके कारण उन्हें अब दूसरा विमान लेकर पाकिस्तान आना पड़ रहा है। वहीं पाकिस्तान में इमरान के भाषण को लेकर जबदस्त प्रतिक्रिया आ रही है। क्योंकि इमरान ने यूएन में पूरी तरह से अपनी तौहीन कराई। क्योंकि जहां भारत ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी वहीं इमरान खान ने परमाणु युद्ध और नकारात्मक बात रखी। जिसको लेकर दुनिया भर के देशों ने पाकिस्तान को साथ नहीं दिया। इमरान खान ने ये भी माना कि भारत के खिलाफ कोई देश नहीं जाना चाहता है।