सियासी संकट में विधायक उठा रहे हैं 'लग्जरी पिकनिक' का मजा, महिला विधायक सीख रही हैं इटेलियन खाना बनाना

Published : Jul 24, 2020, 11:29 AM ISTUpdated : Jul 24, 2020, 11:46 AM IST
सियासी संकट में विधायक उठा रहे हैं 'लग्जरी पिकनिक' का मजा, महिला विधायक सीख रही हैं इटेलियन खाना बनाना

सार

 राज्य में पिछले 13 दिनों से सियासी संकट छाया हुआ है और सीएम अशोक गहलोत सरकार को बचाने के लिए जयपुर के करीब लग्जरी होटल में अपने समर्थक विधायकों को एकजुट किए हुए हैं। 

जयपुर। राजस्थान में चल रहे सियासी संकट की बीच कांग्रेस और निर्दलीय विधायक 'लग्जरी पिकनिक' का मजा उठा रहे हैं। अभी तक घर से दूर विधायकों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिवार को भी साथ रहने की सुविधा विधायकों के दे दी है और विधायकों के बच्चे भी उनके साथ होटल में आ गए हैं और जमकर सरकार की आवभगत का मजा उठा रहे हैं। वहीं महिला विधायक इस राजनैतिक संटटच के इटेलियन खाना बनाना होटल के शेफ से सीख रही हैं।

राज्य में सरकार बचाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी विधायकों को एक ही होटल में रूकवाया है और यहां वह रोज अपने सहयोगियों के साथ सरकार बचाने के लिए मंथन कर रहे हैं। राज्य में पिछले 13 दिनों से सियासी संकट छाया हुआ है और सीएम अशोक गहलोत सरकार को बचाने के लिए जयपुर के करीब लग्जरी होटल में अपने समर्थक विधायकों को एकजुट किए हुए हैं। ताकि कोई विधायक बगावत न कर दे और सरकार गिर जाए। फिलहाल सीएम अशोक गहलोत का विधायक होटल में लुत्फ उठा रहे हैं और अब सीएम गहलोत ने विधायकों को उनके परिवार को भी होटल में रहने की इजाजत दे दी है।

लिहाजा कई विधायकों के बच्चे होटल में आ गए हैं और सरकारी आवभगत का मजा ले रहे हैं।  राज्य में कांग्रेस के बागी सचिन पायलट गुट द्वारा सरकार से समर्थन लेने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस और समर्थित निर्दलीय विधायकों को जयपुर से करीब 18 किलोमीटर दूर कूकस स्थित फेयरमोंट लग्जरी होटल में ठहराया हुआ है। इसके बाद से ही यहां पर विधायक रूके हुए हैं और सरकार उनकी जमकर खातिरदारी कर रही है। फिलहाल विधायक यहां पर कब तक रहेंगे। इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि सरकार पर आया संकट खत्म नहीं हुआ है। 

फिल्मों का मजा रहे हैं विधायक तो महिला विधायक सीख रही हैं खाना बनाना

होटल में विधायक फिल्मों का मजा रहे हैं। अभी तक विधायक मुगल-ए- आजम, लगान और शोले जैसी फिल्मों को देख चुके हैं जबकि समय व्यतीत करने के लिए फिल्मी गानों पर अंतराक्षरी खेल रहे हैं।वहीं महिला विधायक होटल शेफ से इटालियन डिश बनाना सीख रही है। महिला विधायकों के साथ कई पुरुष विधायक भी होटल में खाना बनाना सीख रहे हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

कृष्ण लीलाओं से सजी ‘श्याम की महिमा’: गुरुकृपा विद्या संकुल में भावपूर्ण वार्षिक कार्यक्रम
लिटल स्कॉलर्स स्कूल, सूरत का वार्षिक उत्सव: प्री-स्कूल बच्चों को ने जापान की 'इकिगाई' से दिया जीवन मूल्यों का संदेश