mynation_hindi

अगस्ता वेस्टलैण्ड हेलीकॉप्टर मामला: आरोपी दीपक तलवार और राजीव सक्सेना की हिरासत बढ़ी

Published : Feb 12, 2019, 04:18 PM IST
अगस्ता वेस्टलैण्ड हेलीकॉप्टर मामला: आरोपी दीपक तलवार और राजीव सक्सेना की हिरासत बढ़ी

सार

अगस्ता वेस्टलैण्ड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले के दोनों आरोपियों दीपक तलवार और राजीव सक्सेना की हिरासत बढ़ा दी गई है। जहां तलवार से ईडी अगले दो दिन और पूछताछ करेगी, वहीं सक्सेना 18 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में हैं। 

आज कॉर्पोरेट लॉबिस्ट आरोपी दीपक तलवार की कस्टडी खत्म हो रही थी। जिसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने 2 दिन की कस्टडी और बढ़ा दी। ईडी को संजय मित्तल और दीपक तलवार को आमने सामने बिठाकर पूछताछ करनी है। इसके लिए राहुल मेहरा को भी कल बुलाया गया है। उसे भी इन दोनों के साथ बिठाना है।

ईडी को अब तक की पूछताछ में 60 करोड़ के बारे में और पता चला है। जिसके बेनिफिसियरी दीपक तलवार के बेटे आदित्य तलवार हैं। जिन्हें भी साथ बिठाकर पूछताछ करनी है। 

ईडी ने कोर्ट से कहा कि दीपक तलवार के साथ आदित्य तलवार भी कंपनी के को ओनर है। ये पैसे सिंगापुर से हो कर आते है। इस बात की जांच होनी अभी बाकी है।  

उधर दीपक तलवार ने वकील तनवीर मीर ने कस्टडी का विरोध किया। उनका कहना था कि 2005-2006 भारत सरकार और यूएई सरकार के बीच समझौता हुआ। जिसके बाद 2013 में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज किया था। इस एफआईआर में आरोपी दीपक तलवार को न आरोपी बनाया गया न चार्जशीट किया गया। 

जिसके बाद सीबीआई ने एक और एफआईआर दर्ज किया और ईडी ने इस मामले में जांच शुरू किया। वकील ने अदालत में कहा कि उनका मुवक्किल दीपक तलवार दुबई में सर्जरी कराने गया था। इस मामले में 2017 से अभी तक कोई जांच नहीं की गई। 

वकील ने कहा कि ईडी के अधिकारी 12 दिन की कस्टडी पहले भी ले चुके है। ये दूसरे आरोपियों को पहले भी बुला सकते थे। तलवार के वकील द्वारा यह सवाल उठाए जाने के बाद कोर्ट ने ईडी से पूछा कि राहुल मेहरा को पहले क्यों नही बुलाया गया। आज कस्टडी खत्म हो रही है। आपको कैसे पता कि अदालत आगे भी कस्टडी दे ही देगी?
इसके बाद अदालत ने ईडी से प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी और पूछा कि पिछले 5 दिनों में क्या किया इसे बताएं? 
उधर आरोपी दीपक तलवार के वकील ने कोर्ट से यह भी कहा कि संजय मित्तल को कभी भी सम्मन नही मिला। 

इसके अलावा अगुस्ता वेस्टलैंड मामले में ही राजीव सक्सेना को पटियाला हाउस कोर्ट ने 18 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। कोर्ट सक्सेना की जमानत याचिका पर कल सुनवाई करेगा। कोर्ट ने एम्स से आरोपी सक्सेना की मेडिकल रिपोर्ट भी मांगी है।
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण