सौभाग्य योजना के तहत 150 ट्रांसफार्मर में निकला पानी, 40 लाख का तेल चोरी

सौभाग्य योजना के तहत 150 ट्रांसफार्मर में निकला पानी, 40 लाख का तेल चोरी

Published : Feb 05, 2019, 04:19 PM IST

केन्द्र सरकार गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए तमाम तरह की कोशिश कर रही है। लेकिन लोग उसे फ्लाप करने के लिए कई तरह की कोशिश कर रहे हैं। केन्द्र की सौभाग्य योजना के तहत सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र में ट्रांसफार्मर बनाकर उन्हें यूपी में सप्लाई करने वाली कंपनी के साथ षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी कर ट्रांसफार्मर से तेल निकालकर उसमें पानी भरकर सप्लाई करने का मामला सामने आया है।

केन्द्र सरकार गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए तमाम तरह की कोशिश कर रही है। लेकिन लोग उसे फ्लाप करने के लिए कई तरह की कोशिश कर रहे हैं। केन्द्र की सौभाग्य योजना के तहत सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र में ट्रांसफार्मर बनाकर उन्हें यूपी में सप्लाई करने वाली कंपनी के साथ षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी कर ट्रांसफार्मर से तेल निकालकर उसमें पानी भरकर सप्लाई करने का मामला सामने आया है।

कंपनी से सप्लाई के लिए सौभाग्य योजना के तहत यूपी ले जाए गए करीब 150 ट्रांसफार्मर से तेल निकालकर करीब 40 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया गया है। पुलिस ने कंपनी के निदेशक के बयान पर ट्रांसफार्मर सप्लाई करने वाले चार ट्रकों के चालक, मालिक व ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विधाता ट्रांसफार्मर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक नितिन नरवाल ने बताया कि यूपी का ठेका बजाज इलेक्ट्रीकल्स व अशोका बिल्डकॉन की मिला है और उन्होंने शिकायत की थी कि करीब 150 ट्रांसफार्मर में तेल की जगह पानी मिला है। उनकी शिकायत आने के बाद जांच कराई तो चार गाडिय़ों के अंदर गए तेल में गड़बड़ी का पता लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा
00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट
03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती
00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर
01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद
01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल
00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ
00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे
00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू
01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष