इदौर में सोमवार को जा रही एक बारात को एमपी के पूर्व सीएम शिवराज ने अचानक से रुकने को कहा, इतना ही नहीं वह गाड़ी से उतरे और दूल्हे को आशीर्वाद दिया।
मध्य प्रदेश- इदौर में सोमवार को जा रही एक बारात को एमपी के पूर्व सीएम शिवराज ने अचानक से रुकने को कहा, इतना ही नहीं वह गाड़ी से उतरे और दूल्हे को आशीर्वाद दिया।
दरअसल दूल्हे ने अपने हाथों में 'Modi Again 2019' लिखवाया हुआ था, जिसके नीचे बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल बना था। यह बात किसी ने शिवराज को बताई, तो वह खुद दूल्हे के पास पहुंच गए।