कमलनाथ के एमपी में अस्पताल बना जानवरों का अड्डा

कमलनाथ के एमपी में अस्पताल बना जानवरों का अड्डा

Published : Jan 03, 2019, 03:57 PM IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर में सरकारी अस्पताल का हाल बेहाल है। यहां के कमरे में भरे हुए कंडे एवं घूमते हुए जानवरों को देखकर लगता है जैसे यह कोई अस्पताल नहीं बल्कि तबेला है। यह नजारा है बुंदेलखंड के शासकीय अस्पताल का।

मध्य प्रदेश के छतरपुर में सरकारी अस्पताल का हाल बेहाल है। यहां के कमरे में भरे हुए कंडे एवं घूमते हुए जानवरों को देखकर लगता है जैसे यह कोई अस्पताल नहीं बल्कि तबेला है। यह नजारा है बुंदेलखंड के शासकीय अस्पताल का।

यहां के कमरों में में दवाईयों और मेडिकल उपकरणों की जगह उपले और डॉक्टर मरीजों की जगह जानवर दिखाई देते हैं।
 
यह अस्पताल मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के छतरपुर जिले के छोटे से गांव भुस्का में है। जहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र लगभग 4 साल पहले बन चुका है। इसे बनाने में लगभग 10 लाख रुपया भी खर्च हुआ है। यह बिल्डिंग भी बड़े ही शानदार तरीके से निर्मित हुई। लेकिन आज उसमें जानवरों का अड्डा बन गया है। 

इसके पहले की शिवराज सरकार के समय यहां शानदार बिल्डिंग तो बनकर तैयार हो गई। लेकिन वर्तमान कमलनाथ सरकार के समय उसमें जानवरों का अड्डा बन गया है।
 
ग्रामीणों का कहना है कि जब अस्पताल बन रहा था तो उन्हें बेहद खुशी हुई थी। लेकिन वर्तमान कांग्रेस शासनकाल में लापरवाही की वजह से उन्हें अपने बच्चों और परिवार में किसी के बीमारी होने पर झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे रहना पड़ता है। 

मामले पर जब ADM और CMHO से बात की तो उन्होंने इस पूरे मामले में अनभिज्ञता ज़ाहिर की। 
 

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा
00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट
03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती
00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर
01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद
01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल
00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ
00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे
00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू
01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष