सोनीपत में स्कूल भरवा रहा है धार्मिक घोषणा पत्र

Feb 3, 2019, 2:47 PM IST

सोनीपत में स्थित एक जैन विद्या मंदिर का मामला सामने आया है। जहां पर दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को घोषणा पत्र भरवाया जा रहा है। जिसमें जैन धर्म को अपनाने को कहा जा रहा है। पत्र में लिखा गया है कि वह जैन धर्म पर विश्वास रखते हैं। इस फार्म में विद्यार्थियों को साइन करने होंगे कि वह जैन धर्म पर विश्वास रखते हैं।

इस मामले को मीडिया में आने के बाद स्कूल की तरफ से कोई बोलने को तैयार नहीं है जबकि जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि ऐसा कोई फॉर्म स्कूल में लागू किया जा सकता है। क्योंकि स्कूल में विभिन्न धर्मों के बच्चे पढ़ते हैं। अगर स्कूल के द्वारा ऐसा कुछ किया जा रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी जिला सिंह कहा कि मीडिया के माध्यम से ही यह मामला उनके सामने आया है और इस तरह कोई भी स्कूल जैन धर्म अपने विद्यार्थियों को किसी भी धर्म को अपनाने के लिए विवश नहीं कर सकता है।