रामलीला मंचन के दौरान हादासा (वीडियो)

dhananjay Rai  | Published: Oct 15, 2018, 1:23 PM IST

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेजगढ़ में रामलीला के मंचन के दौरान ताड़का का पात्र निभाने वाला कलाकार अचानक आग की चपेट में आ गया। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हुआ है। दमोह के तेजगढ़ में हो रहे राम लीला के मंचन के दौरान यह  हादसा हुआ है। यंहा रामलीला का मंचन करने सतना से आये कलाकार रमेश मिश्रा प्यासी द्वारा रामलीला में ताड़का राक्षसी का किरदार निभा रहे थे। उनके द्वारा आग के कुछ कर्तव्य दिखाए जा रहे थे तभी अचानक वे आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए।