भारत-अमेरिका दिखाएंगे हवाई ताकत

Dec 2, 2018, 4:09 PM IST

अमेरिका के एफ-15 और सी 130-एच विमान 15 दिन के संयुक्त हवाई अभ्यास के लिए भारत पहुंच गए हैं। कलाईकुंडा एयर बेस पर होने वाले  #CopeIndia2018 में दोनों देशों के 40 से ज्यादा एयरक्रॉफ्ट हिस्सा लेंगे। भारतीय वायुसेना भी अपने हवाई बेड़े की ताकत दिखाएगी। सोमवार से शुरू हो रहे इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना के सुखोई-30एमकेआई, मिराज-2000, जगुआर, आईएल-78, सी-130 जे, अवॉक्स और एईडब्ल्यूएंडसी जैसे एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे। ये संयुक्त अभ्यास दो सप्ताह चलेगा।