न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने रचा इतिहास

By Team MyNationFirst Published Feb 2, 2020, 6:21 PM IST
Highlights

भारतीय टीम ने विदेशी धरती पर मेजबान टीम को टी-20 मैचों की सीरिज में 5-0 से हराया है। ऐसा करने वाली भारतीय टीम पहली टीम बनी है। भारतीय टीम ने आज माउंट माउंगानुई में पांचवें और अंतिम टी-20 के मुकाबले में सात रन से जीत दर्ज की। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चार ओवरों में 12 रन देकर तीन विकेट लिए।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यू जीलैंड को आज टी-20 इंटरनैशनल सीरीज के 5वें मैच में हरा कर विश्व कीर्तिमान बना लिया है। भारतीय टीम पांच मैचों की सीरिज में न्यू जीलैंड को 7 रनों से हराने वाली पहली टीम बनी है। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए न्यू जीलैंड को 20 ओवरों 163 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन न्यू जीलैंड की टीम 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी और सात रनों से हार गई।

भारतीय टीम ने विदेशी धरती पर मेजबान टीम को टी-20 मैचों की सीरिज में 5-0 से हराया है। ऐसा करने वाली भारतीय टीम पहली टीम बनी है। भारतीय टीम ने आज माउंट माउंगानुई में पांचवें और अंतिम टी-20 के मुकाबले में सात रन से जीत दर्ज की। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चार ओवरों में 12 रन देकर तीन विकेट लिए। जिसने भारतीय जीत में अहम भू्मिका निभाई। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 163 रनों का लक्ष्य न्यू जीलैंड को दिया था।

वहीं न्यू जीलैंड की टीम के टेलर ने 53 और टिम सेफर्ट ने 50 रन बनाये और चौथे विकेट के लिए 99 रन बनाये। वहीं भारतीय गेंदबाज नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर को दो-दो विकेट लिए। हालांकि सुबह कहा जा रहा है कि मौसम बेइमान हो सकता है। क्योंकि पहाड़ियों से घिरे होने के कारण यहां पर गेंदबाजों को मौका नहीं मिलेगा। लेकिन उसके बावजूद आज भारतीय टीम मैच जीतने में  कामयाब रही। यही नहीं इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने विश्व रिकार्ड बना लिया है।

भारतीय टीम ने पहले चार मैच जीतने के कारण कप्तान विराट कोहली को आराम दिया था और उनके स्थान पर रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी थी। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा ने टीम के लिए 60 जोड़े और इसकी बदौलत टीम 3 विकेट पर 163 रन बना  सकी वहीं केएल राहुल ने टीम के लिए 45 रन जोड़े।

click me!