भारत ने पाकिस्तान के डिप्टी हाईकमिश्नर को तलब कर कहा, हमारे पायलट को नुकसान न हो

Published : Feb 27, 2019, 07:47 PM ISTUpdated : Feb 27, 2019, 07:49 PM IST
भारत ने पाकिस्तान के डिप्टी हाईकमिश्नर को तलब कर कहा, हमारे पायलट को नुकसान न हो

सार

सुबह दो भारतीय पायलटों के हिरासत में होने का दावा करने वाली पाकिस्तानी सेना भी शाम तक पलटी। अब कहा, एक ही पायलट हिरासत में  है।   

फर्जी तस्वीरें दिखाकर झूठा दावा करने वाले पाकिस्तान की एक बार फिर किरकिरी हुई है। बुधवार  सुबह पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसकी हिरासत में दो भारतीय पायलट हैं। हालांकि शाम होते-होते पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने खुद ही ट्वीट कर कहा कि उनकी हिरासत में सिर्फ एक पायलट है। इस बीच, भारत ने अपने पायलट के साथ हुई अभद्रता को लेकर पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब कर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।  पाकिस्तान से साफ कहा गया है कि भारतीय वायुसेना अधिकारी को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। 

भारतीय विदेश मंत्रालय के बुलाने पर साउथ ब्लॉक में पाकिस्तान के प्रतिनिधि करीब 5.15 बजे पर पहुंचे। एक दिन पहले पाकिस्तान में घुसकर की गई भारतीय कार्रवाई के बाद पड़ोसी मुल्क ने भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की कोशिश की थी। हालांकि भारतीय वायुसेना ने इसे नाकाम कर दिया। पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को वायुसेना ने मार गिराया था, हालांकि इस कोशिश में भारत के मिग-21 बाइसेन विमान को नुकसान पहुंचा और वह पीओए में क्रैश हो गया। विमान के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन इस समय पाकिस्तान की गिरफ्त में हैं। 

इससे पहले, सोशल मीडिया पर भारतीय पायलट के साथ दुर्व्यवहार की तस्वीरें वायरल हो गई थीं। इन्हें लेकर विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त के समक्ष कड़ा ऐतराज जताया है। विदेश मंत्रालय ने दो टूक कहा है कि कस्टडी में भारतीय जवान को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। साथ ही भारत ने पायलट के जल्द और सुरक्षित वापसी की उम्मीद भी जताई। 

विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत ने आतंकियों के खिलाफ एक्शन में अंतरराष्ट्रीय नियमों और द्विपक्षीय प्रतिबद्धताओं का पालन किया लेकिन पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई करने की कोशिश की।' वायुसेना के घायल जवान के अशिष्ट प्रदर्शन के रूप में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून और जेनेवा कन्वेंशन के नियमों के उल्लंघन पर भारत ने सख्त आपत्ति जताई है। 

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने यूटर्न लेते हुए ट्वीट किया, 'पाकिस्तानी सेना की हिरासत में सिर्फ एक ही पायलट है। सैन्य कानूनों के तहत ही विंग कमांडर अभिनंदन के साथ व्यवहार किया जा रहा है।' इस ट्वीट के साथ प्रवक्ता ने एक तस्वीर भी शेयर की है। 

इससे पहले, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने दावा करते हुए कहा था कि उनके कब्जे में भारत के दो पायलट हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी अपने एक मिग-21 विमान के क्रैश होने और एक पायलट के लापता होने की बात कही है। 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली