भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा ट्रक से टकराई, ड्राइवर की मौके मौत

Team MyNation  | Published: Dec 22, 2018, 3:13 PM IST

आगरा--यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा कोहरे के कारण गलत दिशा से आ रहे ट्रक से टकराई गई। हादसे में बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई सवारियां घायल हो गईं। घायलों में दो बच्चे भी हैं। हादसा आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र में झरना के नाला के पास हुआ। इस दौरान पुलिस की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। सूचना के ढाई घंटे बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने की बजाय दूसरी बस से दिल्ली रवाना कर दिया। जानकारी के मुताबिक भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा पोखरा (नेपाल) से दिल्ली के आनंद विहार जा रही थी। इसमें करीब 40 सवारियां थी। एत्मादपुर क्षेत्र के झरना नाला के पास एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा से ट्रक आ रहा था, जिससे बस टकराई गई।