वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

Published : Jan 28, 2019, 03:41 PM IST
वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

सार

हादसा दोपहर लगभग 12 बजकर पांच मिनट पर हुआ। वायुसेना मुख्यालय ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वायुसेना का एक जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने गोरखपुर स्थित वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी। पायलट समय रहते विमान को आबादी वाले इलाके से दूर ले गया और फिर समय रहते पैराशूट से कूद गया।

जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पायलट को विमान में कुछ गड़बड़ी लगी तो वह उसे सुरक्षित जगह उड़ा ले गया और पैराशूट से सुरक्षित कूद गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि हादसा दोपहर लगभग 12 बजकर पांच मिनट पर हुआ। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

पुलिस ने बताया कि विमान हाटा और कसया कस्बों के बीच हातिमपुर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जगुआर ने गोरखपुर स्थित वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी। पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि वायुसेना की एंबुलेंस की मदद से पायलट को चिकित्सकीय उपचार के लिए ले जाया गया।

वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना की जांच के लिए वायुसेना मुख्यालय ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली