वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

By Team MyNation  |  First Published Jan 28, 2019, 3:41 PM IST

हादसा दोपहर लगभग 12 बजकर पांच मिनट पर हुआ। वायुसेना मुख्यालय ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वायुसेना का एक जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने गोरखपुर स्थित वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी। पायलट समय रहते विमान को आबादी वाले इलाके से दूर ले गया और फिर समय रहते पैराशूट से कूद गया।

जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पायलट को विमान में कुछ गड़बड़ी लगी तो वह उसे सुरक्षित जगह उड़ा ले गया और पैराशूट से सुरक्षित कूद गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि हादसा दोपहर लगभग 12 बजकर पांच मिनट पर हुआ। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

RN Mishra, SP Kushinagar on Indian Air Force Jaguar fighter plane crashed today: There is a populated place nearby, the pilot landed the plane at a distance from that place using his tactical expertise. He saved the life of others as well as his own. pic.twitter.com/jDxP4ojbmW

— ANI (@ANI)

पुलिस ने बताया कि विमान हाटा और कसया कस्बों के बीच हातिमपुर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जगुआर ने गोरखपुर स्थित वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी। पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि वायुसेना की एंबुलेंस की मदद से पायलट को चिकित्सकीय उपचार के लिए ले जाया गया।

Uttar Pradesh: Visuals from Kushinagar where an Indian Air Force Jaguar fighter plane crashed today, the pilot managed to eject safely. A court of inquiry has been ordered to investigate the accident. pic.twitter.com/w5M6XND25I

— ANI (@ANI)

वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना की जांच के लिए वायुसेना मुख्यालय ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है।
 

click me!