Dec 18, 2018, 8:07 PM IST
वायुसेना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वेस्टर्न एयर कमांड ने लद्दाख में एक बड़ा अभ्यास किया है। इसमें छह घंटे से कम समय में 500 टन सामग्री चंडीगढ़ से लद्दाख पहुंचा दी गई। वायुसेना चीन से जंग के हालात में अपनी क्षमता परख रही है। इस अभ्यास के दौरान सी-17 ग्लोबमास्टर, आईएल-76 गजराज, एंटोनोव-32 और कई अन्य विमानों का इस्तेमाल किया गया। यह दुश्मनों को संदेश देने के लिए है कि भारतीय वायुसेना हर पल, हर हाल में जंग के लिए तैयार है।