भारतीय सैनिकों ने लीपा वैली में पाकिस्तानी आतंकियों का लॉन्चिंग पैड उड़ाया

By Team MyNation  |  First Published Sep 10, 2019, 10:53 AM IST

पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है। जिससे सीमा पर तनाव बना हुआ है। पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सीमा पर लगातार फायरिंग कर रही है। इसके जरिए वह आतंकियों को भारत में आतंकियों को भारत की सीमा में भेजना चाहती है। लिहाजा इससे लिए वह लगातार फायरिंग कर रहा है। लेकिन भारतीय सेना इसका मुहंतोड़ जवाब दे रही है और इसमें अभी तक कई पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं। 

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सीमा पर मौजूद आंतकियों के लॉचिंग पैड को उड़ा दिया है। पाकिस्तानी सेना ने सीज फायर का उल्लघंन कर भारतीय सीमा में जबरदस्त फायरिंग की थी। जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में भारतीय सेना पाकिस्तान के लीपा वैली में मौजूद आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को उड़ा दिया। हालांकि अभी तक इसमें कितने आंतकी मारे गए हैं। इसकी खबर नहीं मिली है।

पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है। जिससे सीमा पर तनाव बना हुआ है। पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सीमा पर लगातार फायरिंग कर रही है। इसके जरिए वह आतंकियों को भारत में आतंकियों को भारत की सीमा में भेजना चाहती है। लिहाजा इससे लिए वह लगातार फायरिंग कर रहा है। लेकिन भारतीय सेना इसका मुहंतोड़ जवाब दे रही है और इसमें अभी तक कई पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं।

सोमवार को भी पाकिस्तानी सेना ने भारतीय इलाकों में जबरदस्त फायरिंग की और भारतीय सेना ने इसका जवाब दिया। जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तानी इलाके लीपा वैली में मौजूद में आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को उड़ा दिया। वहीं भारतीय सेना ने पाकिस्तानी बैट स्क्वॉड द्वारा एलओसी पर कुपवाड़ा में केरन सेक्टर में घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया है।

फिलहाल भारतीय खुफिया एजेंसियों को खबर मिली है कि पाकिस्तान आतंकी समुद्री मार्ग से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए जैश ने 50 आंतकियों के एक ग्रुप को ट्रेनिंग दी है। ताकि वह समुद्री मार्ग के जरिए भारत में घुस सके और देश में आतंकी घटनाओं को अंजाम दे सके। यही नहीं इन आतंकियों को समुद्र में तैनात सुरक्षा बलों पर हमले करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। फिलहाल पाकिस्तान ने अपनी सीमा पर आतंकियों के साथ ही अपने सैनिकों का जमावड़ा किया है। लिहाजा भारतीय सेना का आशंका है कि पाकिस्तान जल्द ही किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।

click me!