भारत में कोरोनो वायरस संक्रमितों की संख्या पहुंची 42,500, एक ही दिन में 2,553 मामले दर्ज

By Team MyNationFirst Published May 4, 2020, 12:50 PM IST
Highlights

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 72 मौत कोरोना के कारण हुई है और एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 2,553 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं देश में मरने वालों की संख्या 1,373 तक पहुंच गई है। जबकि सोमवार तक कोरोना के मामले 42,533 तक पहुंच गए हैं। हालांकि देश में सक्रिय कोरोनावायरस के मामले 29,453 थी, जबकि 11,707 लोग ठीक हो चुके हैं। 

नई दिल्ली। देश में आज से शुरू हो गए लॉकडाउन तीन के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। देश में रविवार को कोरोना के 2553 नए मामले के बाद संक्रमितों की संख्या 42,533 हो गई है वहीं देश में मरने वालों की संख्या 1,373 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 72 मौत कोरोना के कारण हुई है और एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 2,553 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं देश में मरने वालों की संख्या 1,373 तक पहुंच गई है। जबकि सोमवार तक कोरोना के मामले 42,533 तक पहुंच गए हैं। हालांकि देश में सक्रिय कोरोनावायरस के मामले 29,453 थी, जबकि 11,707 लोग ठीक हो चुके हैं।  मरीजों में कुल संख्या में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

वहीं अभी तक महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामलों से सबसे आगे है और अभी तक 548 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं इसके बाद गुजरात में 290 मौत हुई हैं जबकि मध्य प्रदेश में 156, राजस्थान में 71, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 43 और पश्चिम बंगाल में 35 मौतें कोरोना के कारण हुई हैं। वहीं देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं। राज्य में अभी तक कोरोना के  12,974 मामले सामने आए हैं। वहीं इसके बाद गुजरात में 5,428, दिल्ली में 4,549, मध्य प्रदेश में 2,846, राजस्थान में 2,886, तमिलनाडु में 3,023 और उत्तर प्रदेश में 2,645 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में 1,583 और तेलंगाना में 1,082, पश्चिम बंगाल में 963, पंजाब में 1,102, जम्मू और कश्मीर में 701, कर्नाटक में 614, केरल में 500 और बिहार में 503 मामले सामने आ चुके हैं।

इसके साथ ही हरियाणा में 442 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 162 मामले हैं। वहीं झारखंड में 115 और चंडीगढ़ में 94 मामले सामने आए हैं। जबकि उत्तराखंड में 60, छत्तीसगढ़ में 57 और असम में 43 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि लद्दाख में 41 और हिमाचल प्रदेश में 40 मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 33, मेघालय में 12, पुदुचेरी आठ, जबकि गोवा में सात अभी तक सामने आए हैं वहीं त्रिपुरा में 16 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि मणिपुर में दो मामले हैं और मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है।
 

click me!