मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमितों के 229 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 5465 तक पहुंच कई है जबकि एक ही दिन में छह लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 258 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में इंदौर जिले के हालात खराब हैं।
भोपाल। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। वहीं राज्य में मामलों की संख्या बढ़कर 5455 के करीब पहुंच गई है जबकि राज्य में 258 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं राज्य के इंदौर में हालात खराब हैं और जिले में संक्रमितों की 3 हजार के करीब पहुंच गई है।
मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमितों के 229 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 5465 तक पहुंच कई है जबकि एक ही दिन में छह लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 258 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में इंदौर जिले के हालात खराब हैं। इंदौर जिले में लगातार मामले बढ़ रहे हैं और यहां पर मरने वालों की संख्या 105 तक पहुंच गई है। जबकि बुधवार को 78 और सकारात्मक मामले दर्ज किए हैं। वहीं जिले में मरने वालों की संख्या 105 तक पहुंच गई है। राज्य में अकेले 50 फीसदी मामले इंदौर में हैं।
इंदौर में कोरोना के मामले 2,637 के स्तर पर पहुंच गए हैं। इंदौर में पहली बार 24 मार्च को संक्रमण सामने आया था और इसके बाद इंदौर मामले सामने आए हैं। मध्य प्रदेश में मंगलवार को 229 नए मामले सामने आए और छह लोगों की मौत कोरोना से हुई। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 5,465 और मरने वालों की संख्या 258 हो गई है। हालांकि राज्य में अभी तक 2,630 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी तक राज्य के राजगढ़ और सिंगरौली, इस बीमारी से अछूते थे, लेकिन अब यहां पर कोरोना ने संक्रमण की दस्तक दे दी है।
इस बीमारी के फैलने की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि बुरहानपुर में 42 नए रोगियों का पता चला है, इसके बाद खंडवा में 21, उज्जैन में 19, भोपाल में 16, खरगोन में 15, ग्वालियर में सात, ग्वालियर में छह-छह मरीज हैं। भिंड और बैतूल, मुरैना और झाबुआ में चार-चार, जबलपुर, रायसेन, बड़वानी, डिंडोरी और सागर में दो-दो और धार, सतना, टीकमगढ़, श्योपुर और सीधी में एक-एक मामले सामने आए हैं। इंदौर के अलावा, उज्जैन में 48, भोपाल में 39 और बुरहानपुर में 11 लोगों की मौत हुई है।
वहीं वहीं जबलपुर, खंडवा, खरगोन, खंडवा, देवास, मंदसौर, रायसेन, होशंगाबाद, धार, ग्वालियर, आगर मालवा, सागर, शाजापुर, नीमच, छिंदवाड़ा, सतना, अशोक नगर, झाबुआ और सीहोर से भी कोरोना से लोगों की मौत हुई है।