पहल: बीएमसी ने शुरू किया अभियान, सड़क पर थूकनेवालों पर लग रहा है जुर्माना

By Team MyNation  |  First Published Oct 9, 2020, 8:18 AM IST

असल में देश के ज्यादातर शहरों में लोग कोरोना संकट में सावधानियां नहीं बरत रहे हैं। जबकि चिकित्सकों का कहना है कि इस दौर में सार्वजनिक स्थानों पर धूकने से बचना चाहिए।  क्योंकि इससे कोरोना फैल सकता है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बीएमसी ने सड़क पर धूकने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा है।  कोरोना संकट काल के दौरान अब  बीएमसी ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकनेवालों पर 200 रुपये दंड लगाने की पहल की है। बीएसमी अब तक बीएमसी की टीम ने करीब नौ सौ लोगों से जुर्माना वसूल चुका है,  ये सभी लोग सार्वजनिक स्थानों पर थूकते हुए पकड़े गए हैं। बीएमसी के इस अभियान की सभी जगह पर तारीफ हो रही है।

असल में देश के ज्यादातर शहरों में लोग कोरोना संकट में सावधानियां नहीं बरत रहे हैं। जबकि चिकित्सकों का कहना है कि इस दौर में सार्वजनिक स्थानों पर धूकने से बचना चाहिए।  क्योंकि इससे कोरोना फैल सकता है।  महाराष्ट्र के साथ ही मुंबई भी कोरोना संकट से जूझ रही है और जारी गाइडलाइंस के बाद भी कई लोग इसे नहीं मान रहे हैं। लिहाजा ऐसे लापरवाह लोगों को सबक सिखाने के लिए बीएमसी ने इसकी पहल की है। वहीं बीएमसी ने मास्क न लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर फालतू घूमनेवालों पर भी जुर्माना लगाया है।  

जानकारी के मुताबिक  बीएमसी ने इसके लिए अभियान की शुरूआत 17 सितंबर से की थी और इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर थूकनेवालों पर 200 रुपये दंड लगाने की शुरुआत की है। वहीं अब तक महज 15 दिनों में बीएमसी की टीम ने 852 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर थूकते हुए पकड़ा और उनसे जुर्माना वसूला है। अभी तक बीएमसी इन लोगों से कुल 1.46 लाख रुपये की दंड वसूली जुकी है।  फिलहाल बीएमसी ने सार्वजनिक स्थानों पर सबसे ज्यादा थूकनेवाले लोगों को मुंबई के घाटकोपर  इलाके से पकड़ा है। इसके साथ ही  कुर्ला, साकीनाका इलाके में 154 लोग थूकते हुए पकड़े गए, जिनसे बीएमसी की टीम ने 17900 रुपये वसूले।

मास्क न पहनने वालों से हुई 60 लाख से ज्यादा की वसूली

वहीं बीएमसी ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मुंबई में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है और जो लोग बिना मास्क पहने घूमते हुए पकड़े जा रहे हैं। उनसे बीएमसी की टीम जुर्माना वसूल रही है। इसके तहत अभी तक बीएमसी 6048500 रुपये का जुर्माना वसूल चुकी है। बीएमसी बिना मास्क लगाए पकड़े जानेवालों से 1000 रुपये का दंड वसूल रही है।

click me!