manish masoom | Published: Nov 8, 2018, 8:40 PM IST
इंडियन नेशनल लोकदल में चल रही उत्तराधिकार की जंग में पार्टी के महासचिव महासचिव अजय चौटाला उतर चुके हैं। दुष्यंत और दिग्विजय के निष्कासन के बाद पार्टी दो फाड़ हो गई है। इसी बीच अजय चौटाला ने 17 नवंबर को जींद में कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई है। क्या हो सकता है मीटिंग में, माय नेशन की इस रिपोर्ट में देखिए...