2014 से भी ‘बड़ी आंधी’ महसूस कर झूठ फैला रहा विपक्ष : मोदी

By Team MynationFirst Published Sep 13, 2018, 2:10 PM IST
Highlights

‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ को पार्टी की ताकत का मंत्र बताया, कहा - ‘आज जहां मैं हूं, कल कोई और होगा। यह भाजपा में लोकतंत्र के कारण ही है।’
 

राफेल डील, बैंक एनपीए, तेल के बढ़ते दाम पर आलोचनाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। पीएम मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस 2014 की हार को स्वीकार नहीं कर पाई है। अब वह आने वाले चुनाव में 2014 से भी ‘बड़ी आंधी’ को भांपकर सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार और झूठी अफवाह फैलाने में लगी है।

प्रधानमंत्री ने ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ पहल के तहत जयपुर (ग्रामीण), नवादा, हजारीबाग,गाजियाबाद और अरुणाचल (पश्चिम) के भाजपा कार्यकर्ताओं से नमो एप के माध्यम से संवाद किया। पीएम ने कहा, कुछ लोग ऐसे रहे हैं, जो अच्छे कामों से डरते हैं। उनको अंधियारा इतना अच्छा लगता है कि उजाले को दोष देने लग जाते हैं।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिनके विचारों का 2014 में जनता ने इतना बुरा हाल किया, वे राजग सरकार पर गुस्सा निकालेंगे ही। वे दुष्प्रचार करेंगे ही। झूठ फैलाएंगे ही । ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं को तथ्यों के आधार पर जनता के समक्ष बात रखनी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास झूठ बोलने, दुष्प्रचार करने के अलावा कोई चारा नहीं है। जनता ने उसे नकार दिया, वह विचार करके इसे स्वीकार लेती तो ऐसी हल्की बातें नहीं करती।

मोदी ने कहा कि देश की जनता जाग गई है लेकिन विपक्ष जागने को तैयार नहीं है। बीते चार वर्ष ने कांग्रेस और उसके कुछ सहयोगियों की पोल खोल दी है। पहले जनता ने उन्हें गवर्नेंस में असफलता, फैसले लेने में अक्षमता, भ्रष्टाचार के कारण बाहर का रास्ता दिखाया और जब विपक्ष की भूमिका निभाने का अवसर आया तो वहां भी वे फेल हो गए ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब उन्हें 2014 (लोकसभा चुनाव) से ‘बड़ी आंधी’ लग रही है तो खुद पर विश्वास की कमी के कारण झूठ और दुष्प्रचार का सहारा ले रहे हैं । कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘वह झूठ पर झूठ बोलने में लगी हुई है। आज कौन सा झूठ बोलें, कल कौन सा लांछन लगाएं, दिन रात इसी में लगे हुए हैं । इतनी बड़ी पार्टी की ऐसी बौद्धिक दरिद्रता कभी नहीं हुई ।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार कल्याण में लगी हुई है और भाजपा राष्ट्र निर्माण में लगी हुई है।

मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया, दुनिया की नामी संस्थाएं कह रही हैं कि भारत बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है...चार वर्ष पहले भारत 10वें नंबर की अर्थव्यवस्था था लेकिन आज छठवें नंबर पर हैं।

उन्होंने कहा, ‘पहले भ्रष्टाचार को सिस्टम का हिस्सा मान लिया जाता था, अब यह विश्वास जगा है कि काम पूरी पारदर्शिता के साथ होगा।’ मोदी ने कहा कि पहले इस बात पर माथापच्ची होती थी कितने एलपीजी कनेक्शन दिए जाएं, अब ये ढूंढा जा रहा है कि कहीं कोई गरीब उज्ज्वला योजना में छूट तो नहीं गया ।

उन्होंने कहा कि पहले, कितने घरों में बिजली कनेक्शन पहुंचना बाकी है, इसको लेकर कोई गंभीरता नहीं थी लेकिन अब पूछा जाता है कि अब कितने घर बिजली कनेक्शन से बचे रह गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले गरीब के पास एक बैंक खाता हो इस बारे में कोई सोचता तक नहीं था लेकिन आज पूछा जाता है कि ऐसा कौन सा घर है, जिसमें एक भी बैंक खाता नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले किसी को परवाह नहीं थी कि देश के हर गरीब के पास छत हो। आज पूछा जा रहा है कि कितने गरीबों के घर बनाने बाकी हैं। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही स्वच्छता अभियान, शौचालय निर्माण, ग्राम सड़क योजना, सुदूर क्षेत्रों में शिक्षा एवं अन्य जन कल्याण योजनाओं का भी जिक्र किया।

भाजपा में नाम से नहीं काम से नेतृत्व तय होता है : पीएम https://t.co/GdxhDvSbAk pic.twitter.com/RqPc9smkB4

— BJP LIVE (@BJPLive)

भाजपा में नाम से नहीं, काम से तय होता है नेतृत्व

पीएम मोदी ने ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’को भाजपा की ताकत का मंत्र बताते हुए कहा कि भाजपा में को व्यक्ति स्थायी नहीं है। यहां नेतृत्व नाम से नहीं बल्कि काम से तय होता है। पीएम ने कहा कि 'सबका साथ-सबका विकास' ही सरकार का मंत्र है। कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘भाजपा में नाम से नहीं काम से नेतृत्व तय होता है। बूथ स्तर के कार्यकर्ता को संगठन के नेतृत्व की जिम्मेदारी को सौंपने का काम सिर्फ भाजपा ही कर सकती है फिर चाहे वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हों या अलग-अलग राज्यों में हमारे मुख्यमंत्री।’उन्होंने कहा कि इन सभी ने बूथ स्तर से कार्य करना शुरू किया है। यहां कोई व्यक्ति स्थायी नहीं है । उन्होंने कहा, ‘आज जहां मैं हूं, कल कोई और होगा। यह भाजपा में लोकतंत्र के कारण ही है।’ मोदी ने कहा, ‘पदभार व्यवस्था है और कार्यभार जिम्मेवारी। पदभार बदल सकता है लेकिन मां भारती को समर्पित हम कार्यकताओं को कार्यभार से कभी मुक्ति नहीं मिल सकती।’ 

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदना 

I often feel sympathy for old Congress workers who struggled &worked on grounds for the party. Their entire struggle&support are being used for a single family. Best people were sacrificed for the interest of that family: PM Narendra Modi while speaking to BJP booth level workers pic.twitter.com/OdmHpSUV5u

— ANI (@ANI)

उन्होंने कहा, ‘कार्यकर्ताओं की मेहनत, सामर्थ्य, पुरुषार्थ और संकल्प के कारण ही आज हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं।’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कई बार तो उन्हें कांग्रेस के अनेक पुराने कार्यकर्ताओं पर, जिन्होंने संघर्ष किया है, जमीन पर काम किया है, उनके प्रति संवेदना का भाव आता है। उनका संघर्ष, उनका सामर्थ्य सिर्फ एक परिवार के काम ही आ रहा है। एक से एक समर्थ लोग परिवार के विकास की भेंट चढ़ गए हैं। पीएम ने कांग्रेस और बाकी विपक्षी पार्टियों के एक साथ आने पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, 'महागठबंधन गांठों का बंधन नहीं है ये अपनी कमजोरियां को छिपाने के लिए कूच अवसरवादी लोगों का गठजोड़ है।'

अगड़ों-पिछड़ों नहीं, सबका साथ-सबका विकास की बात

अपनी सरकार के कामकाज का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भाजपा सरकार सिर्फ नारे गढ़ती नहीं उन्हें धरातल की वास्तविकता तक ले जाती है। ‘सबका साथ-सबका विकास’ हमारे लिए सिर्फ नारा नहीं बल्कि एक मंत्र की तरह पवित्र लक्ष्य है ।’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के काम में अगड़ों या पिछड़ों का सवाल नहीं होता है और सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के आधार पर काम होता है। मोदी ने कहा कि सौभाग्य योजना से बिजली रामेश्वर के घर में भी पहुंच रही है तो रहमान, रतिंदर और रॉबर्ट के घर का अंधेरा भी छट रहा है । उज्जवला योजना के तहत जो 5 करोड़ से अधिक गरीब बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है तो उसमें सरिता भी है, सबीना भी और कोई सोफिया भी है। (इनपुट भाषा से)
 

 

click me!