आईआरसीटीसी ‘माता वैष्णो देवी’नाम से एक टूर पैकेज मुहैया करा रही है। यह पैकेज 3 रात और 4 दिन का है। यह पैकेज दिल्ली से शुरू होगा। यानी अगर आप इस पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको दिल्ली आना होगा। ट्रेन रात को दिल्ली से 8.50 बजे चलेगी।
वैष्णो देवी के भक्तों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बड़ा तोहफा दे रही है। जो लोग वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाना चाहते हैं, वे 2490 रुपये में आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज खरीदकर यात्रा कर सकते हैं।
दरअसल, आईआरसीटीसी ‘माता वैष्णो देवी’नाम से एक टूर पैकेज मुहैया करा रही है। यह पैकेज 3 रात और 4 दिन का है। यह पैकेज दिल्ली से शुरू होगा। यानी अगर आप इस पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको दिल्ली आना होगा। ट्रेन रात को दिल्ली से 8.50 बजे चलेगी। यह यात्रा दिल्ली से शुरू होकर दिल्ली स्टेशन पर ही खत्म होगी।
यह भी पढ़ें - वैष्णो देवी धाम में मौसम की पहली बर्फबारी
आईआरसीटीसी पूरी यात्रा ट्रेन से कराएगी। नई दिल्ली से वैष्णो देवी की यात्रा स्लीपर क्लास से शुरू होगी। इसके लिए ट्रेन हर दिन उपलब्ध है। सफर के दौरान आईआरसीटीसी की तरफ से दो बार नाश्ता भी दिया जाएगा। बुकिंग करवाने वाले सभी यात्रियों को आईआरसीटीसी के गेस्ट हाउस में ठहरने की सुविधा मिलेगी। इसमें स्टैंडर्ड और डीलक्स स्तर की व्यवस्था की गई है। दोनों ही व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग शुल्क देना होगा। आईआरसीटीसी ने इस पैकेज का कोड एनआरडी035 रखा है।
वैष्णो देवी की चढ़ाई के लिए खच्चरों का सहारा लेने वाले लोगों को खच्चर मालिकों की मनमानी से बचाने की भी व्यवस्था की गई है। इन खच्चरों में एक चिप लगाई जाएगी ताकि इनकी लोकेशन को ट्रेस किया जा सके। इस कदम से खच्चर मालिक यात्रियों से अनावश्यक वसूली नहीं कर पाएंगे। खच्चरों से गिरकर कई तीर्थयात्रियों को गंभीर चोट लगने के मामले भी सामने आते हैं। अब खच्चर पर बैठने वाले प्रत्येक यात्री को सुरक्षा के लिए हेलमेट दिए जाएंगे। वैष्णो देवी की चढ़ाई में कई बार खतरनाक मोड़ आते हैं जिनसे यात्रियों का संतुलन बिगड़कर गिरने की घटनाएं देखने को मिली है। इन्हें रोकने की भी व्यस्थाएं की गई हैं।