क्या बिहार की तरह उत्तराखंड में लगा रहा है लॉकडाउन, जानें क्या कहा सरकार ने

By Team MyNationFirst Published Jul 16, 2020, 1:42 PM IST
Highlights

राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 50 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल राज्य कोरोना संक्रमण की रिकवरी के मामले में भारत में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं राज्य में बुधवार को 104 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और इस के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3785 हो गई है। वहीं राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 50 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल राज्य कोरोना संक्रमण की रिकवरी के मामले में भारत में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं राज्य में बुधवार को 104 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा 52 मामले देहरादून में मिले हैं। जबकि नैनीताल में 24, उत्तरकाशी में 8, पिथौरागढ़ में 7 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 

उधर उत्तराखंड सरकार ने साफ कहा है कि राज्य में किसी भी तरह का लॉकडाउन नहीं लगने जा रहा है। वहीं राज्य में बुधवार को उधमसिंह नगर में कोरोना संक्रमण के 6 मामले, हरिद्वार में 5 और पौड़ी व चंपापत में एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में बुधवार को 81 और मरीज कोरोना संक्रमण से उबरे हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2948 हो गई है। जबकि राज्य के अस्पतालों में 754 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 50 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में लॉकडाउन नहीं

उत्तराखंड की त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार ने साफ किया है कि राज्य सरकार की राज्य में लॉकडाउन को लागू करने कोई योजना नहीं है। ये भ्रामक खबर फैलाई है और राज्य सरकार इस तरह की खबर को प्रसारित करने वालों के खिलाफभ कार्यवाही करेगी। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस खबर का संज्ञान लेते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को गलत खबर प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। 

click me!