श्री अरविंदो के विचारों को कैनवस पर उतारा इटली के कलाकारों ने

Feb 14, 2019, 4:16 PM IST

खास बात यह है कि श्री अरविंदों की पुस्तकों और उसमें जताए गए विचारों को कैनवस पर उतारने के लिए इटली के कलाकारों ने मेहनत की। 

इस प्रदर्शनी में श्री अरविंद के महाकाव्य सावित्री के अलावा उनकी लिखी अन्य पुस्तकों माता, भागवत मुर्हुर्त (the hour of god), आंतरिक चेतना के विभिन्न आयाम( the planes and parts of being) की पंक्तियों पर आधारित 50 पेंटिंग्स की श्रृंखला को रखा गया। 

इसे इटली निवासी पेंटर अग्नि ने आंतरिक प्रेरणा के आधार कैनवास पर उतारा है। इस कार्य में उनके सहयोगी ग्लोवानी, सबिना, फ्लोरेला, लिलिया ने भी मदद की। 

10 दिनों तक चलने वाली यह प्रदर्शनी श्री मां के जन्मदिन 21 फरवरी तक चलेगी।  

यह प्रदर्शनी देखने आईं दिल्ली विश्वविधालय की पूर्व प्राध्यापक प्रभजोत कुलकर्णी ने  जानकारी दी कि जब श्री मां जीवित थीं तो उन्होंने यह भविष्यवाणी की थी कि आने वाले समय में सावित्री को अलग तरीके से समझ कर लोग उसका चित्रांकन करेंगे। जो आंतरिक प्रेरणा पर आधारित होगी। 

इससे पहले इस पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन पांडिचेरी और ऑरोविल के सावित्री भवन में भी किया गया था।