सेना की दो टूक, जो हथियार उठाएगा, गोली खाएगा

Gursimran Singh  | Published: Nov 23, 2018, 7:04 PM IST

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के बिजबेहरा में बड़ा एनकाउंटर करते हुए सुरक्षा बलों ने एक साथ 6 आतंकियों का खात्मा कर दिया। शुक्रवार अल सुबह हुए इस एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तय्यबा के आतंकी मारे गए हैं।  इनमें पत्रकार शुजात बुखारी का हत्यारा आजाद मलिक भी शामिल है। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद का जखीरा मिला है। दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा इलाके में मारे गए आतंकियों की पहचान आजाद मलिक, उनस शफी भट, बासित अहमद मीर, आतिफ नजर, फिरदौस अहमद और शाहिद अहमद के तौर पर हुई है। सेना ने साफ कर दिया है कि जो देश के खिलाफ बंदूक उठाएगा उसका अंजाम गोली है।