जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी में शहीद जवान को अंतिम सलामी

Gursimran Singh  | Published: Dec 7, 2018, 9:29 PM IST

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान की नापाक गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ के जवान प्रसेन्नजीत विश्वास को अंतिम सलामी दी गई। वह बंगाल के नादिया जिले के बल्ला शीशा गांव के रहने वाले थे। पाक सेना ने सुंदरबनी सेक्टर की राखी पोस्ट को निशाना बनाकर जमकर गोलाबारी की थी। इस पोस्ट पर बीएसएफ की 126 बटालियन तैनात है। इस दौरान पाक के स्नाइपर शॉट से पोस्ट पर तैनात दो बीएसएफ जवान को घायल हो गए। दोनों को तुरंत पास के सैन्य अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सेना के हेलीकॉप्टर से कमान अस्पताल ऊधमपुर रेफर कर दिया गया। बाद में सिपाही प्रसेन्नजीत विश्वास ने दम तोड़ दिया।