गांदरबल में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, हथियार बरामद

Gursimran Singh  | Published: Nov 26, 2018, 7:32 PM IST

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को पस्त करने में जुटे सुरक्षा बलों को गांदरबल जिले में एक और कामयाबी मिली है। यहां राज्य पुलिस और सुरक्षा बलों ने मिलकर एक आतंकी ठिकाने का पता लगाया है। आतंकियों के छुपने के लिए बनाए गए इस ठिकाने से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। गांदरबल के एसएसपी खलील पोसवाल ने बताया कि सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने गांदरबल के जंगल वाले इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था। यहां उन्हें आतंकियों के छिपने का ठिकाना पता चला। यहां से एक इंसास राइफल, चार मैगजीन, इंसास की 80 राउंड, एके-47 की 37 राउंड और एक चीनी ग्रेनेड मिला है।