चार संदिग्धों के इनोवा लेकर भागने के बाद जम्मू-पंजाब सीमा पर अलर्ट

Gursimran Singh |  
Published : Nov 14, 2018, 03:09 PM IST
चार संदिग्धों के इनोवा लेकर भागने के बाद जम्मू-पंजाब सीमा पर अलर्ट

सार

पठानकोट में अख्नूर सेक्टर में चाार लोगों के भारत में घुसने का संदेह।

सुरक्षा एजेंसियों ने चार संदिग्धों के जम्मू-पंजाब सीमा से इनोवा कार लूटकर भागने के बाद बुधवार को हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियां ​​किसी भी अप्रिय घटना से पहले इन संदिग्धों को पकड़ने की तमाम कोशिशें कर रही हैं। 

सूत्रों की माने तो मंगलवार को अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के पंजाब क्षेत्र के एक आतंकी के मारे जाने के बाद उसके साथियों के भारत में घुसने का संदेह है। 

सूत्रों ने 'माय नेशन' से कहा कि चार व्यक्ति जम्मू से पठानकोट में एक निजी इनोवा कार में यात्रा कर रहे थे, माधोपुर में ये लोग ड्राइवर से चाबियां छीन कर भाग गए। घटना के ठीक बाद ड्राइवर ने सुजानपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। 

इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आतंकी हमले की आशंका के बाद पुलिस अतिरिक्त एहतियात बरत रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसएसपी पठानकोट विवेक सोनी ने 'माय नेशन' को बताया कि यह घटना मंगलवार रात 11.30 बजे की है। घटना में शामिल चार लोगों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

उन्होंने कहा, 'चारों में से एक के पास पिस्तौल था और बोलचाल से पंजाबी लग रहे थे। जांच शुरुआती दौर में है और अधिक जानकारी साझा नहीं की जा सकती है।'

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली