mynation_hindi

जयललिता के अपोलो में भर्ती रहने के दौरान खाने का बिल जानकर हैरान रह जाएंगे

Published : Dec 19, 2018, 02:02 PM IST
जयललिता के अपोलो में  भर्ती रहने के दौरान खाने का बिल जानकर हैरान रह जाएंगे

सार

अपोलो अस्‍पताल के बिल के मुताबिक जयललिता के इलाज में 6.86 करोड़ रुपये खर्च हुए। इसमें से 44 लाख रुपये की राशि बकाया है। खास बात यह है कि 'खाद्य और पेय पदार्थ' का बिल 1.17 करोड़ रुपये है।   

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत की जांच के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। कुछ ऐसा ही खुलासा उनके अपोलो अस्पताल में हुए इलाज को लेकर हो रहा है। इस मामले की जांच कर रहे जस्टिस अरुमुघसामी आयोग ने कुछ समय पहले अपोलो अस्पताल से जयललिता के इलाज का बिल जमा कराने को कहा था। 

अपोलो अस्‍पताल ने उनके 75 दिन तक चले उपचार का पूरा बिल मंगलवार को जस्टिस अरुमुघसामी आयोग के समक्ष पेश किया। अस्‍पताल के बिल के मुताबिक जयललिता के इलाज में 6.86 करोड़ रुपये खर्च हुए। इसमें से अभी 44 लाख रुपये की राशि बकाया है। खास बात यह है कि 'खाद्य और पेय पदार्थ' का बिल 1.17 करोड़ रुपये है। 

जस्टिस रिटायर ए अरुमुघस्वामी की अध्यक्षता में आयोग जयललिता की मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहा है। जयललिता को 22 सितंबर 2016 को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 75 दिनों तक चले उपचार के बाद 5 दिसंबर को उनकी मौत हो गई थी। 14 दिसंबर के बिल के मुताबिक, बिल की कुल राशि 6.86 करोड़ थी, जिसमें  'खाद्य और पेय पदार्थ' के लिए 1.17 करोड़ रुपये शामिल हैं, लेकिन अभी तक केवल 6.41 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। हालांकि एआईएडीएमके ने अयोग के समक्ष दावा किया कि उसने पार्टी फंड से धनराशि से करीब 6 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। 

एक पेज के बिल के सारांश में बताया गया है कि कुल बिल छह करोड़ और 85 लाख रुपये है और 44.56 लाख रुपया बकाया है। पांच दिसंबर 2016 को जयललिता की मौत के कुछ महीनों के बाद 15 जून 2017 को सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक द्वारा छह करोड़ रुपये का भुगतान दिखाया गया है। 13 अक्टूबर 2016 को अस्तपाल को 41.13 लाख रूपये दिए जाने का उल्लेख है। हालांकि इसमें यह नहीं बताया गया है कि इस राशि का भुगतान किसने किया।

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित