mynation_hindi

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कही बड़ी बात, तो क्या गिर जाएगी गठबंधन सरकार!

Published : Jan 28, 2019, 02:46 PM IST
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कही बड़ी बात, तो क्या गिर जाएगी गठबंधन सरकार!

सार

सीएम कुमारास्वामी ने कहा, 'कांग्रेस नेतृत्‍व को इन मुद्दों को देखना होगा। यदि वे ये सब जारी रखना चाहते हैं तो मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं।  

कर्नाटक का सियासी नाटक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस के सिद्धारमैया धड़े की ओर से निशाना बनाए जाने के बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी ने पद से इस्तीफा देने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक अपनी सीमा लांघ रहे हैं। कांग्रेस नेतृत्व को अपने विधायकों पर नियंत्रण लगाना चाहिए। दरअसल, सिद्धारमैया कैंप के विधायकों ने कहा है कि उनके सीएम कुमारास्वामी नहीं सिद्धारमैया हैं।

कुमारस्‍वामी ने सोमवार को कहा, 'कांग्रेस नेतृत्‍व को इन मुद्दों को देखना होगा। मैं इसको लेकर बहुत चिंतित नहीं हूं। यदि वे ये सब जारी रखना चाहते हैं तो मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं। वे सीमा रेखा लांघ रहे हैं...कांग्रेस नेताओं को अपने विधायकों को नियंत्रण में रखना होगा।'

कुमारस्‍वामी के पद छोड़ने की धमकी पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। राज्‍य के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता जी परमेश्‍वर ने कहा, 'सिद्धारमैया सर्वश्रेष्‍ठ मुख्‍यमंत्री रहे हैं। वह हमारे कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं। विधायकों के लिए सिद्धारमैया ही सीएम हैं। उन्‍होंने अपनी राय रखी है। इसमें गलत क्‍या है? हम कुमारस्‍वामी से भी खुशी हैं।' 

उधर, सिद्धारमैया के बयान ने विवाद को और बढ़ा दिया है। उन्होंने अपने विधायक का समर्थन करते हुए कहा कि अगर उन्हें सीएम के रूप में पांच साल और मिले होते तो वह विकास कार्यों को पूरा कर लेते। सिद्धारमैया ने कहा, 'मेरे विरोधियों में मुझे हराया।' उन्होंने कहा, 'उन्होंने मेरे खिलाफ मुझे बदनाम करने के लिए एक आंदोलन चलाया और मेरी हार की योजना बनाई क्योंकि वे मुझसे जलते थे।' 

सामाजिक कल्याण मंत्री सी पुत्तरंगा शेट्टी ने सिद्धारमैया की तारीफ करते हुए कहा, 'सिर्फ सिद्धारमैया ही मेरे मुख्यमंत्री हैं... मैं किसी और को उस पद पर कल्पना नहीं कर सकता।' जेडीएस के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा कि गठबंधन की सरकार में विचारों में मतभेद स्वभाविक होते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं इस पर प्रतिक्रिया नहीं देना पसंद करूंगा। जब आप गठबंधन की सरकार में हों तो ऐसी चीजें होती हैं।' 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे