करतारपुर कॉरिडोर और 1984 पर पीएम मोदी का बड़ा बयान

Jan 13, 2019, 1:40 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर करतारपुर गलियारे और 1984 के सिख नरसंहार को लेकर बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा, केंद्र सरकार के अथक प्रयासों से करतारपुर कॉरिडोर बनने जा रहा है। अब गुरु नानक के मार्ग पर चलने वाला हर भारतीय दूरबीन के बजाए अपनी आंखों से गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन कर पाएगा। 1947 में जो चूक हो गई थी, ये उसका प्रायश्चित है। प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे गुरु का सबसे महत्वपूर्ण स्थल सिर्फ कुछ ही किलोमीटर दूर था, लेकिन उसे भी अपने साथ नहीं लिया गया। यह कॉरिडोर उस नुकसान को कम करने का प्रमाणित परिणाम है। वहीं सिख विरोधी दंगों पर पीएण ने कहा, केंद्र सरकार 1984 में शुरु हुए अन्याय के दौर को न्याय तक पहुंचाने में जुटी है। दशकों तक माताओं, बेटियों, बहनों ने जो आंसू बहाए हैं, उन्हें पोंछने और न्याय दिलाने का काम अब कानून करेगा।