आसिया अंद्राबी का इंटरव्यू करने वाले पत्रकार को एनआईए का समन

First Published Jul 14, 2018, 8:56 AM IST
Highlights

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीरी पत्रकार आकिब जावेद हकीम को आसिया के खिलाफ दर्ज मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। महिलाओं के अलगाववादी समूह दुख्तरान-ए-मिल्लत की प्रमुख आसिया अंद्राबी को कुछ सहयोगियों के साथ अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीरी पत्रकार आकिब जावेद हकीम को आसिया के खिलाफ दर्ज मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। अंद्राबी महिलाओं के अलगाववादी समूह दुख्तरान-ए-मिल्लत की प्रमुख है। 

सूत्रों के अनुसार, हकीम एक स्थानीय अंग्रेजी अखबार के लिए काम करते हैं। उन्हें दिल्ली में एनआईए मुख्यालय में 15 जुलाई को हाजिर होने को कहा गया है। 

उन्हें भेजे गए नोटिस में लिखा है, 'आकिब जावेद हकीम, ऐसा लगता है कि आप नीचे दिए गए केस की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। अब मामले की जांच नई दिल्ली स्थित एनआईए के सुपरिटेंडेंट द्वारा की जा रही है। आपको राष्ट्रीय जांच एजेंसी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में 15 जुलाई, 2018 को दोपहर 12.30 बजे पेश होना है। आपसे इस केस के संबंध में कुछ जानकारियां हासिल की जानी हैं।'

हकीम को एनआईए के सुपरिटेंडेंट विकास कठेरिया की ओर से सीआरपीसी के सेक्शन 160 के तहत समन भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार, आसिया अंद्राबी के खिलाफ दर्ज देशद्रोह, देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने, आपराधिक साजिश रचने आदि के मामले में हकीम का बयान दर्ज किया जाएगा। हकीम ने हाल ही में आसिया का इंटरव्यू लिया था। 

एनआईए द्वारा गिरफ्तार अंद्राबी को उसकी दो सहयोगियों के सात छह जुलाई को कश्मीर से दिल्ली लाया गया ता। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एनआईए की महिला अधिकारियों को अंद्राबी से पूछताछ करने को कहा गया है। तीनों के खिलाफ एनआईए ने इस साल अप्रैल में नया मामला दर्ज किया था। इसी में उनकी गिरफ्तारी हुई है। 

अंद्राबी पर आईपीसी की धारा 120बी, 121, 121ए, 124ए, 153ए, 153बी, और 505 तथा यूए(पी) अधिनियम 1967 के सेक्शन 18, 20, 38 एवं 39 के तहत आरोप लगाए गए हैं। (नई दिल्ली से अंकुर शर्मा की रिपोर्ट)
 

click me!