आतंकवादी लगातार कर रहे हैं कश्मीरी युवकों का अपहरण और फिर हत्या

Published : Nov 18, 2018, 10:29 PM IST
आतंकवादी लगातार कर रहे हैं कश्मीरी युवकों का अपहरण और फिर हत्या

सार

कश्मीर के शोपियां से आज फिर एक युवक का अपहरण कर लिया गया है। कल भी एक युवक की अगवा करके उसकी हत्या की गई थी। 

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से आज फिर आतंकवादियों ने एक युवक का अपहरण कर लिया है। आतंकियों के चंगुल में फंसे इस लड़के का नाम सुहेल अहमद गनाई है। उसको मीमंदर गांव से अगवा किया गया है। 

इस घटना से पहले शोपियां जिले में ही शनिवार को पांच युवकों का अपहरण किया गया था जिसमें से हुजैफ अहमद की हत्या कर दी गई थी और अन्य दो को छोड़ दिया गया था। 

पिछले चार दिनों में आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी युवकों का यह सातवां अपहरण है। 
इससे पहले आंतकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के साफानगरी गांव के रहने वाले नदीम मंजूर का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी थी। यह घटना शुक्रवार की है।

मंजूर के अपहरण और हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन ने ली हैं।  मंजूर की हत्या से पहले बनाए गए एक वीडियो में उसे आतंकियों की गिरफ्त में दिखाया गया। आतंकवादी उसपर सेना का मुखबिर होने का आरोप लगा रहे थे। 

यह भी देखें--- शुक्रवार को आतंकियों ने की कश्मीरी युवक की हत्या

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली