Team Mynation | Published: Aug 1, 2018, 12:22 PM IST
हरिद्वार में जल लेने गंगा में उतरे दो कांवड़िये तेज धारा में बह गए। साथी कांवड़ियों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ के गोताखोरों ने उन्हें तुरंत पानी से बाहर निकाल लिया। घटना कांगड़ा घाट की है।