Team Mynation | Updated: Sep 9, 2018, 12:09 AM IST
उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 107 फाटा के निकट मलबा आ जाने के कारण बंद हो गया है। इसके चलते केदारनाथ से लौटने वाले हजारों यात्री रास्ते में फस गए हैं। पैदल यात्रियों को एसडीआरएफ की सहायता से निकला जा रहा है। जेसीबी की सहायता से मलबे को हटाया जा रहा है। फाटा से लगभग 13 किलोमीटर आगे चंडिकाधार पर मार्ग अवरुद्ध हुआ है। बुधवार शाम 8 बजे रोड पर मलवा आ गया था। पीडब्ल्यूडी और एसडीआरएफ लगातार मार्ग को खोलने के कोशिश मे लगे हैं।