मतदान से पहले केजरीवाल 'हिंदू-मुसलमान' वाले वीडियो में फंसे , चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

Team MyNation   | Asianet News
Published : Feb 07, 2020, 08:57 PM IST
मतदान से पहले केजरीवाल 'हिंदू-मुसलमान' वाले वीडियो में फंसे , चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

सार

फिलहाल कल दिल्ली में मतदान होना है और इसके लिए आम आदमी पार्टी ने जमकर तैयारियों की है। अभी तक दिल्ली की सत्ता पर आप काबिज है। लेकिन मतदान से पहले चुनाव आयोग ने आप की मुश्किलें बढ़ा दी है। क्योंकि आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया था। जो आपत्तिजनक है और इसकी शिकायत भाजपा ने चुनाव आयोग से की थी।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के लिए कल मतदान होने हैं। लेकिन मतदान से पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चुनाव आयोग ने ट्विटर पर एक 'हिंदू मुसलमान' वाला वीडियो अपलोड करने के लिए केजरीवाल को नोटिस भेजा है और इसका जवाब शनिवार शाम तक देने को कहा है।

फिलहाल कल दिल्ली में मतदान होना है और इसके लिए आम आदमी पार्टी ने जमकर तैयारियों की है। अभी तक दिल्ली की सत्ता पर आप काबिज है। लेकिन मतदान से पहले चुनाव आयोग ने आप की मुश्किलें बढ़ा दी है। क्योंकि आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया था। जो आपत्तिजनक है और इसकी शिकायत भाजपा ने चुनाव आयोग से की थी। लिहाजा आज चुनाव आयोग ने केजरीवाल को नोटिस भेजा और इसका जवाब शनिवार तक देने को कहा है।

चुनाव आयोग ने साफ तौर पर कहा है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है। वहीं आज मतदान से पहले दिल्ली में ज्यादातर नेताओं ने मंदिरों में दर्शन किए। जहां दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार समाप्ता होने के बाद आज कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में जाकर प्रार्थना की, वहीं भाजपा सांसद और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कालका मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल मतदान होना है और राज्य की 70 सीटों पर कल मतदान होगा।

मतदान सुबह से शाम छह बजे तक होगी। वहीं अभी तक दिल्ली में मुख्य मुलाबला भाजपा और आप में ही बताया जा रहा है जबकि कांग्रेस अभी इस मामले में पीछे चल रही है। दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला था, लेकिन वह लोकसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर आई थी। जबकि दिल्ली की सत्ता पर काबिज आप तीसरे स्थान पर खिसक गई थी। वहीं भाजपा ने दिल्ली की सभी आठ सीटें जीती थी। शनिवार ोक दिल्ली चुनाव में 1,47,86,382 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली