mynation_hindi

टैक्स चोरी के मामले में केजरीवाल के मंत्री के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे

Published : Oct 10, 2018, 11:45 AM IST
टैक्स चोरी के मामले में केजरीवाल के मंत्री के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे

सार

दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने एक साथ छापेमारी की है। कैलाश गहलोत के फर्मों पर टैक्स चोरी का आरोप है। केजरीवाल ने इसे बदले की कार्रवाई बताई है।

नई दिल्ली- आयकर विभाग ने टैक्स चोरी से जुड़े एक मामले में केजरीवाल सरकार के कैबिनेट मंत्री के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। दिल्ली सरकार में परिवहन, कानून और राजस्व मंत्री के यहां आज सुबह छापेमारी हुई है। इनकम टैक्स विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आप सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत से जुड़े 16 ठिकानों की तलाशी ली गई है। छापेमारी में विभाग के 30 अधिकारी शामिल रहे। 

आम आदमी पार्टी ने इनकम टैक्स विभाग  के छापों को बदले की कार्रवाई बताया है।  आप के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि, 'हम जनता को सस्ती बिजली दे रहे, मुफ्त पानी दे रहे, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य दे रहे हैं। सरकारी सेवाएं घर-घर तक पहुंचा रहे हैं और वे CBI, ED से हमारे मंत्रियों और नेताओं के घर छापे पड़वा रहे हैं।'  


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी छापेमारी के बाद ट्वीट किया है कि "नीरव मोदी, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड? मोदी जी, आपने मुझ पे, सत्येन्द्र पे और मनीष पे भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला? तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफ़ी तो मांग लीजिए?"


इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक दिल्ली के मंत्री से जुड़ी दो फर्मों के खिलाफ जारी टैक्स चोरी में यह छापे मारे गए हैं। कैलाश गहलोत दिल्ली नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी  के विधायक हैं।

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण