दिल्ली में जल्दी ही चुनाव होने वाले हैं। इसे देखते हुए दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने घरेलू कनेक्शन पर फिक्स्ड चार्ज कम कर दिया है। इसकी वजह से बिजली के बिलों में कमी आएगी।
नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों को तोहफा दिया है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने 15 किलोवाट तक खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए फिक्स चार्ज में प्रति किलोवाट 75 रुपये से लेकर 105 रुपये की कमी की है।
दिल्ली में घरेलू बिजली कनेक्शन पर फिक्स्ड चार्ज में 75 रुपये से लेकर 105 रुपये प्रति किलोवाट की कमी की घोषणा की गई है। 2 किलोवाट के कनेक्शन पर हर महीने अब 125 रुपये प्रति किलोवाट फिक्स्ड चार्ज की जगह अब 20 रुपये हो गया है। वहीं 2 से 5 किलोवाट पर 140 रुपये प्रति किलोवाट की जगह अब 50 रुपये, 5 से 15 किलोवाट पर हर महीने 175 रुपये की जगह अब 100 रुपये प्रति किलोवाट फिक्स्ड चार्ज लिया जाएगा।
घोषणा करने के साथ ही केजरीवाल ने किया ट्विट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'बधाई हो दिल्ली! लगातार 5वें साल बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं। इसके विपरीत, लगातार पांचवें वर्ष दरें घटाई गईं। अब दिल्ली में बिजली दर देशभर में सबसे कम है और दिल्ली भारत की इकलौती जगह है जहां 24 घंटे बिजली उपलब्ध है।'
Congratulations Delhi
For fifth consecutive year NO electricity tariff hike. On the contrary, for fifth consecutive yr, tariffs reduced. Delhi has lowest electricity tariffs in the country now
And Del is the only place in India wid 24×7 electricity
दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में अब मात्र छह महीने बाकी है।