दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आने वाले समय मे मुश्किलें बढ़ सकती है। कोर्ट ने बीजेपी नेता राजीव बब्बर द्वारा दायर याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा है कि वोट कटने और जुड़ने का प्रोसेस क्या है। कोर्ट ने 25 फरवरी तक इसकी जानकारी मांगी है।
भाजपा नेता राजीव बब्बर ने केजरीवाल और अन्य के खिलाफ मानहानि की याचिका दायर की है। कोर्ट में दायर याचिका में केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि उसने दिल्ली में मतदाता सूची से अग्रवाल मतदाताओं के नाम कटवा दिए है।
दिल्ली भाजपा का कहना है कि केजरीवाल एक संवैधानिक पद पर रहते हुए जो टिप्पणी की है उससे पार्टी की छवि खराब हुई है। दिल्ली भाजपा का कहना है कि केजरीवाल एक संवैधानिक पद पर रहते हुए जो टिप्पणी की है उससे पार्टी की छवि खराब हुई है।
केजरीवाल ने आठ दिसंबर 2018 को ट्वीट कर दावा किया था कि, अग्रवाल समाज के दिल्ली में कुल आठ लाख वोट है जिनमे से लगभग चार लाख भाजपा ने वोट करवा दिए हैं? इतना ही नही केजरीवाल ने कहा आजतक यह समाज भाजपा का कट्टर वोटर था। इस बार नोटबंदी और जीएसटी कब चलते ये समाज नाराज है तो बीजेपी ने इनके वोट ही कटवा दिए? यह बेहद शर्मनाक है।
ज्ञात हो कि चुनाव आयोग से भी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस मामले की शिकायत की थी। लेकिन चुनाव आयोग ने इस आरोप को खारिज कर दिया था।
आप नेता आतिशी ने कहा था कि कई जिंदा लोगों को भी मृत दिख दिया गया था। उन्होनें कहा था कि चुनाव आयोग द्वारा यह अब भाजपा को लाभ पहुचाने के लिए किया जा रहा है। उनका आरोप था कि दिल्ली के नए फार्म नहीं लिए जा रहे है। आतिशी ने दावा किया था कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में जिनके नाम काटे गए हैं, उनमें ज्यादातर लोग मुस्लिम, पूर्वांचल समाज और बनिया समाज के है।