Jan 14, 2019, 5:23 PM IST
10 जनवरी की शाम लगभग 6 बजे बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र के नयावास के रहने वाला राजकुमार संदिग्ध परिस्तिथियों में घर से अचानक गायब हो गया था, काफी तलाश के बाद भी राजकुमार का सुराग नहीं लगा।
लेकिन राजकुमार के परिजनों उस वक्त होश उड़ गए जब अज्ञात लोगों द्वारा उन्हें एक कॉल आया, कॉलकर्ता ने मृतक राजकुमार के परिजनों से 12 लाख की फ़िरौती की मांग की, और फिरौती की रक़म ना देने पर राजकुमार की हत्या की धमकी दे डाली।
मृतक राजकुमार के परिजनों ने इसकी जानकारी अरनिया पुलिस को दी और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए। अपने लोकल इंटेलिजेंस, और साइबर सेल टीम की मदद से कॉल किए गए नंबर के माध्यम से आरोपियों की तक पहुंचने का प्रयास शुरू कर दिया।
लेकिन पुलिस खुलासे में जो सामने आया उसे देखकर बुलंदशहर पुलिस के भी होश उड़ गए, दरअलस इस कांड को मृतक के गाँव के ही वर्तमान प्रधान के बेटे ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
दरअसल आरोपी की गर्लफ्रेंड लगातार आरोपी से पैसे की मांग कर रही थी, जिसके चलते आरोपियों ने राजकुमार के अपरहण, फ़िरौती, और हत्याकांड की घटना को अंजाम दे डाला।
आरोपियों ने पहले दिन ही राजकुमार की रस्सी से गला घोंटकर हत्या करदी थी,और मृतक के शव को नयावास क्षेत्र में स्थित सरसों के खेत में फेंक दिया।
इसके बाद भी आरोपी मृतक के परिजनों से फ़िरौती का पैसा वसूलना चाहते थे, और इसलिए वो लगातार मृतक के परिजनों को कॉल कर रहे थे।
आरोपियों को लगता था कि नोटबन्दी के दौरान मृतक के परिजनों के खाते में लाखों रुपया आया है और इसलिए आरोपी मृतक के परिजनों से फ़िरौती मांग रहे थे।
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का शव बरामद कर लिया है।
जबकि पुलिस ने आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी भी बरामद कर ली है।
बुलंदशहर पुलिस ने दोनों आरोपियों के ख़िलाफ़ अपरहण,फ़िरौती, और हत्या की धाराओं में मुक़दमा दर्जकर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।