सहारनपुर के सरसावा में एक हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में नफीस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ।
सहारनपुर के सरसावा में एक हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में नफीस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ।
नफीस की बीवी वाजिदा ही कातिल निकली। उसने अपने आशिक शमशाद के साथ मिलकर अपने शौहर नफीस की हत्या करवाई थी। इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया गया तमंचा, कारतूस व खाली खोखे भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने जब इन दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि वाजिदा और शमशाद के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इन की पोल न खुल जाये इसी के चलते वाजिदा ने अपने शौहर नफीस को मौत के घाट उतरवा दिया।