Sep 19, 2018, 5:17 PM IST
हरियाणा के रोहतक के टिटौली गांव में मुस्लिम युवक द्वारा गाय की हत्या के बाद हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस के सामने पंचायत कर कई फैसले किए। पंचायत ने फैसला किया है कि गांव के मुसलमान ना तो खुली जगह पर नमाज पढ़ेंगे ना ही टोपी पहनेंगे। इसके अलावा गाय के हत्यारोपी को गांव घुसने नहीं दिया जाएगा।
22 अगस्त को गांव में बकरीद के दिन यामीन नामक युवक द्वारा गाय को डंडा मारने के बाद हुई मौत के बाद विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत ने कई फैसले किए हैं। 18 सितम्बर को गांव के स्कूल में इस मामले में पंचायत हुई। पुलिस की मौजूदगी में इस पंचायत में धोबी(मुस्लिम) समुदाय और हिंदू लोगों ने सहमति से 5 सख्त फैसले लिए।
1. गाय को मारने वाले आरोपी को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा।
2. कोई भी शख्स मुसलमानी नाम नहीं रखेगा।
3. सबको हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक रहना होगा।
4. वर्तमान कब्रिस्तान पर स्मारक बनेगा, कब्रिस्तान के लिए दूसरी जगह तय होगी।
5. ना तो कोई टोपी पहनेगा, ना दाढ़ी रखेगा और सार्वजनिक जगहों पर कोई नमाज पढ़ेगा।
बता दें कि गाय की हत्या के मामले में पुलिस ने यामीन सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पंचायत ने यह भी फैसला किया कि कोई भी आरोपी यामीन की जमानत नहीं लेगा और उसे किसी भी शर्त पर गांव में घुसने नहीं देना है।