उपराज्यपाल किरण बेदी से मंच पर भिड़े एआईएडीएमके विधायक

Team Mynation  | Published: Oct 3, 2018, 12:38 PM IST

पुडुचेरी में एक सरकारी कार्यक्रम में उपराज्यपाल किरण बेदी और अन्नाद्रमुक के विधायक के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। दोनों के बीच बहस भाषण के समय को लेकर हुई। विधायक ए. अनबलगन भाषण के दौरान दिए गए समय से ज्यादा देर तक भाषण देने लगे तो किरण बेदी ने उनका समय कम करने को कहा। इसके बाद दोनों में तीखी नोकझोंक हो गई। वीडियो में दोनों एक-दूसरे को मंच से जाने के लिए कह रहे हैं।