खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के सरकारी आवासों के बाहर सुरक्षा घेरा को और ज्यादा मजबूत कर दिया गया है और सुरक्षाकर्मियों की संख्या को आज बढ़ा दी गई है।
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कई केन्द्रीय मंत्रियों को लेकर खुफिया एजेंसियों ने बड़ा इनपुट दिया है। एजेंसियों का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनकारियों से इन केन्द्रीय मंत्रियों खतरा है। प्रदर्शनकारी इन मंत्रियों के आवास को निशाना बना सकते हैं। लिहाजा इन मंत्रियों के आवासों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के सरकारी आवासों के बाहर सुरक्षा घेरा को और ज्यादा मजबूत कर दिया गया है और सुरक्षाकर्मियों की संख्या को आज बढ़ा दी गई है। एजेंसियों ने अलर्ट किया है कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और अन्य मंत्रियों के आवास को निशाना बना सकते हैं। जिसके कारण स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है।
एजेंसियों का कहना है कि केन्द्रीय मंत्री प्रदर्शनकारियों के निशाने पर हैं। एजेंसियों का कहना है कि जो इनपुट मिले हैं उसके मुताबिक प्रदर्शनकारी इन मंत्रियों के आवास पर प्रदर्शन के लिए जा सकते हैं। ये प्रदर्शनकारी विजय चौक और इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन कर गृहमंत्री के आवास पर भी जा सकते हैं। आज दिल्ली पुलिस ने खुफिया जानकारी मिलने बाद आसापास इलाकों में सुरक्षा घेरे को मजबूत कर दिया है। इन इलाकों में पीसीआर वैन को सतर्क रहने को कहा है। जो इनपुट मिले हैं उसके मुताबिक मेट्रो स्टेशनों के आसपास भी सुरक्षाकर्मियों को सतर्क किया गया है।
गौरतलब है कि जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और कल उन्होंने जामिया इलाके में जमकर उत्पाद मचाया और तोड़फोड़ की। जिसके बाद जामिया इलाके में स्थिति काफी खराब हो गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मीडिया और आम लोगों को भी निशाना बनाया। लिहाजा पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसूगैस के गोले भी छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा।