ओवैसी के खिलाफ हैदराबाद सीट से चुनाव लड़ेगा कांग्रेस का ये नेता

By Team MyNationFirst Published Feb 28, 2019, 4:27 PM IST
Highlights

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस सभी राज्यों में चुनाव घोषित होने से पहले अपने प्रत्याशियों का नाम तय करना चाहती है। यूपी समेत कई राज्यों में प्रत्याशियों के नाम पर मंथन चल रहा है। 

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस सभी राज्यों में चुनाव घोषित होने से पहले अपने प्रत्याशियों का नाम तय करना चाहती है। यूपी समेत कई राज्यों में प्रत्याशियों के नाम पर मंथन चल रहा है। वहीं कांग्रेस हैदराबाद में एआईएएम के असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ पूर्व क्रिकेट और मुरादाबाद से सांसद रहे अजहरुद्दीन को उतारने जा रही है। 

राज्य में कांग्रेस के ज्यादातर नेता हैदराबाद सीट से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन को चुनाव लड़ाने चाहते हैं। अजहरुद्दीन वर्तमान में आंधप्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। क्रिकेटर होने के कारण राज्य में उन्हें लोग पसंद करते हैं। हालांकि अजहरुद्दीन पहले मुंबई सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को अपनी इच्छा भी बतायी थी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इस सीट के लिए प्रदेश कांग्रेस की पहली पसंद हैं। साथ ही हैदराबाद अजहरुद्दीन का होम टाउन भी है। लिहाजा ओवैसी को टक्कर देना आसान होगा।

कुछ समय पहले ही आंध्र प्रदेश से अलग हुए तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का चयन कर लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव में सिकंदराबाद से चुनाव लड़ना चाहती है। यह सीट अभी भाजपा के पास है और यहां से बंडारू दत्तात्रेय सांसद हैं। हालांकि वह एआईएमआईएम के हैदराबाद से चुनाव लड़ना चाहते हैं। यहां से तीन बार से लगातार ओवैसी चुनाव जीत रहे हैं। हालांकि कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी दुविधा ये है कि यहां से सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने पहले ही हैदराबाद सीट पर ओवैसी को समर्थन देने का फैसला कर दिया है।

क्योंकि टीआरएस के एक बड़े नेता ओवैसी के समधी है। गौरतलब है कि 2009 के लोकसभा चुनाव में अजहरुद्दीन उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से सांसद थे। वहीं 2014 का चुनाव उन्होंने राजस्थान के टोंक माधोपुर सीट से लड़ा लेकिन चुनाव हार गए।

click me!