पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर पूरी तरह से लागू हो रही है। क्योंकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तमाम मोर्चो पर हारने के बाद जश्न की तैयारी में हैं। नए पाकिस्तान का वादा लेकर एक साल पहले पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज हुए इमरान तमाम घरेलू मोर्चों से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक असफल प्रधानमंत्री घोषित हो चुके हैं और कश्मीर के मामले पर इमरान खान की विश्व स्तर पर किरकिरी हो चुकी है।
नई दिल्ली। एक कहावत है कि रोम जल रहा था और नीरो बांसुरी बजा रहा था। ये कहावत कुछ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर पूरी तरह से लागू हो रही है। क्योंकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तमाम मोर्चो पर हारने के बाद जश्न की तैयारी में हैं।
नए पाकिस्तान का वादा लेकर एक साल पहले पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज हुए इमरान तमाम घरेलू मोर्चों से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक असफल प्रधानमंत्री घोषित हो चुके हैं और उसके बाद वह अपने एक साल के कार्यकाल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं। जबकि कश्मीर के मामले पर विश्व स्तर पर किरकिरी हो चुकी है।
इमरान खान पाकिस्तान की सत्ता पर नए पाकिस्तान के वादे के साथ आए थे और पाकिस्तान के हालात अब और खराब होते जा रहे हैं। इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने पाकिस्तान के मीडिया हाउस के लिए अपने एक साल के लेखाजोखा का एक सर्वे विज्ञापन के तौर पर जारी किया है।
जिसमें इमरान खान दावा कर रहे हैं कि जितने वादे उन्होंने किए उन्हें पूरा किया जा रहा है। पिछले एक साल में पाकिस्तान के हालत सबसे ज्यादा खराब हुए हैं। उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर्ज नहीं मिल रहा है और वह महंगी ब्याज और कड़ी शर्तों पर कर्ज लेने के लिए मजबूत है। उसके बावजूद इमरान का दावा है कि उन्होंने पाकिस्तान को नया पाकिस्तान बना दिया है।
असल में साल पहले पाकिस्तान की सत्ता पर इमरान खान काबिज हुए थे। इमरान ने पाकिस्तान की आवाम से नए पाकिस्तान का वादा किया था। जहां लोगों को रोजगार, बेहतर जीवन और तमाम तरह की सुविधाएं देने का वादा किया था। लेकिन इमरान खान की सत्ता संभालने के बाद पाकिस्तान आगे बढ़ने के बजाय पिछड़ता जा रहा है।
पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है और बेरोजगारी बढ़ रही है। लेकिन इमरान खान जश्न मना रहे हैं। इमरान खान की पार्टी पीटीआई अपने एक साल के शासनकाल को पाकिस्तान में जश्न के तौर पर मना रही है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने जो वादा पाकिस्तान की जनता के साथ एक साल पहले किए थे।
इमरान का दावा है कि वह पूरे हो रहे हैं। पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी ने विभिन्न मीडिया हाउस के लिए विज्ञापन जारी कर अपनी उपलब्धि बताई है। इन विज्ञापनों के जरिए इमरान खान की पार्टी बता रही है कि पिछले एक साल में पार्टी ने कितने वादे पूरे किए हैं।
वर्तमान में पाकिस्तान में महंगाई दर 10 फीसदी के आसपास है और पाकिस्तान के पास महज 2 महीने का भी विदेशी मुद्रा भंडार है। बावजूद इसके इमरान खान अपनी पीठ थपथपा रहे हैं जबकि विपक्षी दल उनकी विफलताओं को गिना रहे हैं।
क्या है इमरान खान का दावा
इमरान खान की पार्टी पीटीआई का दावा है कि उसने चुनाव में जो वादे किए थे। उसमें से एक वादा पूरा किया है जबकि तीन वादे आंशिक तौर पर पूरे हुए हैं 30 प्रगति पर चल रहे हैं और 15 अभी शुरू नहीं हुए हैं। इमरान का दावा है कि चुनाव में लूटे गए राष्ट्रीय धन की वसूली के लिए एक विशेष टास्क फोर्स के गठन का जो वादा किया था वह इमरान सरकार ने पूरा किया है।
हालांकि विपक्षी दलों का कहना है कि इस टास्क फोर्स का इस्तेमाल इमरान खान ने विपक्षी नेताओं पर ही इस्तेमाल किया है। इमरान खान की पार्टी दावा कर रही है कि पाकिस्तान में पांच मिलियन घरों का निर्माण करने के योजना आंशिक रूप से पूर्ण हो गई है। यहीं नहीं प्रवासी पाकिस्तानियों के लिए मतदान के अधिकार को योजना भी आंशिक तौर पर पूरी हो गई है।