इमरान खान को नोबेल शांति पुरस्कार देने की मांग पर कुमार विश्वास की चुटकी

By Team MyNationFirst Published Mar 3, 2019, 12:16 PM IST
Highlights

पकिस्तान की संसद में भी इमरान खान  को नोबेल शांति पुरस्कार देने की मांग उठी है। इसको लेकर कवि कुमार विश्वास  ने इस पर चुटकी ली है। कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तंज कसते हुए लिखा, ''ऑस्कर क्यों नहीं दे देते''। 

नई दिल्ली-- भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन भारत वापस आ गए हैं। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में उनका मिग-21 विमान 27 फरवरी की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसके बाद पाकिस्तान  ने अभिनंदन को 1 मार्च देर रात भारत को सौंप दिया।

अब पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के इस निर्णय के बाद उनके लिए नोबेल शांति पुरस्कार की मांग हो रही है। भारत में भी कुछ लोग हैं जो पाकिस्तान की इस फर्जी मुहिम का समर्थन कर रहे हैं। 

पकिस्तान की संसद में भी इमरान खान  को नोबेल शांति पुरस्कार देने की मांग उठी है। इसको लेकर कवि कुमार विश्वास  ने इस पर चुटकी ली है। कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तंज कसते हुए लिखा, ''ऑस्कर क्यों नहीं दे देते''। कुमार विश्वास का यह ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 

 

Why not Oscar ?😳😳😂😁 https://t.co/bbbIPDFdCg

— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas)

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पाकिस्तान की संसद में पेश हुए प्रस्ताव में कहा गया है कि भारत के साथ तनाव दूर करने की प्रधानमंत्री इमरान खान की कोशिशों को लेकर नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए। इसके समर्थन के वास्ते पाकिस्तान की संसद में शनिवार को एक प्रस्ताव भी पेश किया गया।

सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने निचले सदन नेशनल असेंबली के सचिवालय में यह प्रस्ताव सौंपा। प्रस्ताव में कहा गया है कि भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर को रिहा करने के इमरान खान के फैसले से पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव दूर हुआ है।

click me!