कुवैत में शेख का भजन सुन भाव-विभोर हुईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

Team MyNation  | Published: Nov 1, 2018, 4:22 PM IST

कुवैत की यात्रा पर गई भारतीय विदेश मंत्री  सुषमा स्वराज उस वक्त गदगद हो गईं जब भारतीय दूतावास की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में उनके सामने एक शेख ने भजन गाया। सुषमा भजन सुनकर भाव विभोर हो गईं और तालियां बजाने से खुद को रोक ना सकीं। सिंगर का नाम मुबारक अल राशिद है।