अयोध्या में बनेंगे लड्डू और बिहार में भगवान श्रीराम के भक्तों को बंटेगा प्रसाद

By Team MyNation  |  First Published Aug 2, 2020, 11:50 AM IST

महावीर मंदिर न्यास पटना के सचिव और राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि ये प्रसाद राज्य के सभी जिलों में रामभक्तों में वितरित किया जाएगा। उनके मुताबिक रघुपति लड्डू के लिये गाय के दूध का शुद्ध घी कर्नाटक के बेंगलुरू शहर से आया है जबकि इसके लिए बेसन ऑस्ट्रेलिया से आया है। 

पटना। पांच अगस्त को अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि-पूजन किया जाएगा और इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी भूमि पूजन के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और इसके बाद अयोध्या समेत देश के सभी स्थानों पर मंदिर निर्माण का प्रसाद बंटेगा। फिलहाल बिहार में महावीर मंदिर पटना की ओर से सवा लाख लड्डू का प्रसाद बनेगा। ये प्रसाद अयोध्या में रघुपति लड्डू के नाम से वितरित किया जाएगा। महावीर मंदिर की तरफ से प्रसाद तैयार के लिए जरूरी सामग्री अयोध्या भेजी गयी है। इसके बाद ये प्रसाद राज्य के सभी जिलों में रामभक्तों में वितरित किया जाएगा।

महावीर मंदिर न्यास पटना के सचिव और राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि ये प्रसाद राज्य के सभी जिलों में रामभक्तों में वितरित किया जाएगा। उनके मुताबिक रघुपति लड्डू के लिये गाय के दूध का शुद्ध घी कर्नाटक के बेंगलुरू शहर से आया है जबकि इसके लिए बेसन ऑस्ट्रेलिया से आया है। वहीं लड्डू के लिये केसर कश्मीर के पुलवामा मंगाया गया। जबकि इलायची, काजू और किसमिस केरल से लाया गया है। वहीं लड्डू को तैयार करने के लिए चीनी उत्तर प्रदेश से लाई गई और डिब्बे पटना से भेजे गए हैं। पटना का भगवान श्रीराम के मंदिर के भूमि पूजन का नैवेद्यम अयोध्या में रघुपति लड्डू के नाम से वितरित होगा। इस विशेष लड्डू बनाने के तिरुपति मंदिर से कुशल कारीगर आए हैं और ये भी बीस कुशल कारीगर शेषाद्रि की अगुवाई में अयोध्या पहुंचे हुए हैं और लड्डूओं को तैयार कर रहे हैं। सबसे पहले 51 हजार लड्डू बनाकर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा जायेगा और अगर जरूरत पड़ी तो अधिक लड्डू बनाकर दिए जायेंगे। 

मां जानकी के जन्मस्थान पर वितरित किए जाएंगे लड्डू

आचार्य किशोर ने बताया कि राज्य के सीतामढ़ी, बक्सर, दरभंगा में इस प्रसाद को वितरित किया जाएगा। उनके मुताबिक अयोध्या में रघुपति लड्डू का भोग लगने के बाद राज्य के सीतामढ़ी में स्थित जानकीजी के जन्म स्थान मन्दिर, पुनौराधाम में और जहां जहां भगवान श्रीराज के चरण पड़े थे वहां के मंदिरों में इस प्रसाद भेजा जायेगा। जहां इस प्रसाद को भगवान श्रीराम के भक्तों को वितरित किया जाएगा। उनके मुताबिक प्रसाद को सरयू-गंगा का संगम तट, बक्सर का सिद्धाश्रम, गंगा-शोण का संगम तट और दरभंगा के पास अहिल्या स्थान में भी वितरित किया जाएगा।
 

click me!