Team MyNation | Published: Dec 21, 2018, 11:16 AM IST
जौनपुर--सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा नहीं हो पाया। पीएम नहीं बन पाने का दर्द आज भी मुलायम को है। उनका यह दर्द एक बार फिर से उघर कर सामने आया। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए मुलायम सिंह यादव ने परोक्ष रुप से लालू का नाम लिए बिना कहा कि वह प्रधानमंत्री बन गए थे लेकिन लालू ने उनका रास्ता रोक दिया था। सपा संरक्षक ने कहा कि अब लालू यादव उनके रिस्तेदार हो गएं हैं लेकिन पहले उन्होंने उनके रास्ते में रोड़ा अटकाया था। मुलायम ने आगे कहा कि 2019 के बाद बनने वाली केंद्र की सरकार में सपा भागीदार होगी। ऐसा पहले भी हो चुका है और वह केंद्र में रक्षा मंत्री रह चुके हैं।