खुद को कृष्ण समझने वाले लालू के बेटे तेजप्रताप अपनी पत्नी से पीछा छुड़ाने की तैयारी में

By Team MyNation  |  First Published Nov 3, 2018, 3:10 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजप्रताप अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए पटना की एक अदालत में याचिका डाली है। 

लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव खुद को कृष्ण समझते हैं। अपनी पत्नी को तलाक देने संबंधी याचिका अदालत में डालने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ‘वो कृष्ण हैं और राधा की तलाश में भटक रहे हैं। उनकी पत्नी ऐश्वर्या राधा नहीं हैं, इसलिए वह उनसे अलग होना चाहते हैं’। 

It is true that I have filed a petition. Ghut-ghut ke jeene se toh koi fayeda hai nahi: Tej Pratap Yadav, on filing for divorce from Aishwarya Rai pic.twitter.com/rt3tpUk3mP

— ANI (@ANI)

तेजप्रताप ने हिन्दू मैरेज एक्ट 13 (1A) के तहत प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, पटना की अदालत में पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक़ की याचिका 1208/18 दायर कर दी है। कोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार भी कर ली है जिसपर  29 नवंबर को सुनवाई होगी। 

तेज प्रताप यादव ने जो अर्जी दायर की है उसमें उन्होंने तलाक़ का आधार पत्नी ऐश्वर्या राय का 'क्रूर व्यवहार' बताया है। साथ ही उसमें लिखा गया है कि दांपत्य जीवन में उन्हें पत्नी के व्यवहार से काफी दुख पहुंचा है इसलिए वे तलाक़ लेने का फ़ैसला कर रहे हैं। 

उनके तलाक की अर्ज़ी दायर कराने वाले वकील यशवंत ने भी यही बात दोहराई कि आपसी तालमेल नहीं बन पाने के कारण तलाक़ के लिए अर्ज़ी दायर की गई है। 

They couldn't get along. Application under Hindu Marriage Act was filed through me on behalf of Tej Pratap Yadav. I can't say anything else at this moment: Yashwant Kumar Sharma,Tej Pratap Yadav's advocate on him filing for divorce from Aishwarya Rai. They got married in May 2018 pic.twitter.com/GArfAMrKsx

— ANI (@ANI)

हालांकि दोनों परिवारों की ओर से सुलह की कोशिशें तेज हो गई हैं। तेजप्रताप की मां राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या और उनके घरवालों से बात भी की है। 

शुक्रवार की देर शाम मीडिया में ख़बर आने के बाद ऐश्वर्या के पिता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय अपनी बेटी और पत्नी के साथ 5 सर्कुलर रोड स्थित लालू आवास पर तेज प्रताप की मां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे। 

उस समय तेज प्रताप यादव के छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी घर पर ही मौजूद थे।  

इस घटनाक्रम को लेकर लालू परिवार और ऐश्वर्या के परिवार दोनों ने ही अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। 

click me!